Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों कल होगा ऐलान, आचार संहिता को लेकर बड़ा अपडेट

Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, आचार संहिता को लेकर बड़ा अपडेट

Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, आचार संहिता को लेकर बड़ा अपडेट, आम चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. यह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3 बजे से होगी. इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.

इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा. इनमें ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.

एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू की नियुक्ति गई है. दोनों ने शुक्रवार 15 मार्च को पदभार संभाला है. इसके बाद आयोग के तीनों अधिकारियों ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी.

Lok Sabha Election 2024 Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, आचार संहिता को लेकर बड़ा अपडेट

इस तारीख से लागू होगा देश में आचार संहिता

लोकसभा के तारीखों (Election Dates) के ऐलान के लिए कल यानी की शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. तारीखों के ऐलान के साथ पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.

लोकसभा चुनाव में 2 करोड़ नए मतदाता

2024 के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे. आयोग द्वारा जारी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट के मुताबिक 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स इस चुनाव में वोट करेंगे. चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी रिपोर्ट जारी की थी.

इस बार 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में करीब 6% की बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स भारत के लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं. इसके साथ साथ भारत का जेंडर रेशो भी बढ़ोतरी हुई है. 2023 में 940 था जो कि 2024 में 948 हो गया.

इन चीजों की रहेगी पाबंदी

इसके तहत जो दो सबसे प्रमुख नियम है वो यह है कि आचार संहिता लागू हो जाने के बाद किसी भी सरकार योजना की घोषणा या शिलान्यास नहीं किया जा सकता है. और ना ही किसी नेता या उम्मीदवार की तरफ से प्रचार के लिए सरकारी गाड़ी या फिर सरकारी बंगले का इस्तेमाल किया जा सकता है. जानकारी हो कि आचार संहिता की शुरुआत साल 1960 में की गई थी जब केरल में विधानसभा के चुनाव होने वाले थे. तब सभी दलों ने मिलकर नियम बनाए थे.

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।