King Kobra Viral Video : सांप का रेस्क्यू कर जहरीले कोबरा को बोतल से पिलाया पानी, वीडियो वायरल

King Kobra Viral Video : सांप का रेस्क्यू कर जहरीले कोबरा को बोतल से पिलाया पानी, वीडियो वायरल

King Kobra Viral Video : बैतूल के मुलताई में एक नाग को रेस्क्यू कर उसे बोतल से पानी पिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो चार पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. जिसमें पकड़ा गया सांप बोतल से पानी पीता दिखाई दे रहा है. खास बात यह है कि पानी पी रहे इस सांप के मुंह के पास से जब बोतल हटाई गई. तो प्यासा होने के कारण वह बोतल तक अपना मुंह ले जाते दिखाई दिया.

दरअसल, यह कोबरा एक अनाज गोदाम से पकड़ा गया था. सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा के मुताबिक को नगर के एक गल्ला गोदाम से उन्होंने एक जहरीले कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया था. उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर में उन्हें अनाज व्यापारी वीरेंद्र अग्रवाल द्वारा उनके गल्ला गोदाम में जहरीला सांप होने की सूचना दी थी. जहरीला सांप गोदाम के भीतर होने से यहां काम करने वाले हम्माल सावधानी से हट गए. यदि वे लापरवाही पूर्वक काम करते तो उनके साथ अनहोनी घटना घट सकती थी.

यहां एक हमाल ने जैसे ही अनाज की बोरी को हुक के जरिए हटाया तो उसे काला सांप दिखाई दिया. जिसके बाद सभी हमाल वह से हट गए. सूचना मिलते ही वे सहयोगी प्रवीण पवार को साथ लेकर बताए गए स्थान पहुंचे. जहां खोजबीन के बाद अनाज के ढेर के पास जहरीला सांप नजर आया. जिसका सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

देखें वीडियो (King Kobra Viral Video)

सर्प मित्र ने बताया कि कोबरा प्रजाति का सांप काफी खतरनाक तथा जहरीला होता है. जिसके काटने से कुछ ही समय में पीड़ित की मौत तक हो जाती है. सर्प मित्र ने कहा कि कभी भी सर्प दंश का शिकार होने पर सीधे अस्पताल का रुख करें. झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े. ऐसा करने पर मरीज की जान का खतरा बढ़ जाता है.

विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़ा गया यह सांप बेहद फुर्तीला था. लेकिन गोदाम में रहने की वजह से वह प्यासा हो गया था. जिसे जंगल में छोड़ने से पहले बोतल से पानी पिलाया गया. वह इतना प्यासा था कि देर तक बोतल से पानी पीता रहा.