Jokes in Hindi: एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा... यार इसको...

Jokes in Hindi: एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा, यार इसको…

Jokes in Hindi: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है. हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे. इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है. आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी.

हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों ( Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…

Jokes in Hindi: एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा… यार इसको….

पढ़े मजेदार जोक्‍स – हंसना जरूरी है (Jokes in Hindi)

एक दिन बादशाह अकबर ने कागज पर
पैन्सिल से एक लंबी लकीर खींची
…और बीरबल को बुला कर कहा-
बीरबल कुछ ऐसा करो कि न तो
यह लकीर घटाई जाए और न ही मिटाई जाए,
लेकिन छोटी हो जाए?
बीरबल ने फौरन उस लकीर के नीचे
एक दूसरी लकीर पहली से बड़ी खींच दी,
बीरबल बोले- अब आप की लकीर इससे छोटी हो गई…

पप्पू,डॉक्टर से – क्या आप बिना दर्द किये भी दाँत निकाल लेते हो ?
डॉक्टर – नही तो !
पप्पू – मै निकाल लेता हूँ !
डॉक्टर – कैसे ?
पप्पू – ही ही ही ही ही ही हा हा

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा…
यार इसको कहीं देखा है…
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था…

अध्यापक- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग
करते हुए कोई वाक्य बनाओ…?
चिंटू- मैंने दूध वाले से पूछा,
तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो…?
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है, इसलिए…!
दे थप्पड़ दे थप्पड़…!

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की
जाए तो वो सफल जरूर होती है. छात्र- रहने दीजिए सर,
अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते…

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।