Holi Ke Chamatkarik Upay: बड़े ही चमत्कारी है ये होलिका दहन पर किए जाने वाले यह उपाय, जीवन में आ रही परेशानी होगी दूर, धन धान्य में होगी वृद्धि

बड़े ही चमत्कारी है ये होलिका दहन पर किए जाने वाले यह उपाय, जीवन में आ रही परेशानी होगी दूर, धन धान्य में होगी वृद्धि

Join WhatsApp group

Holi Ke Chamatkarik Upay: साल 2024 शुरू होने के बाद से एक बार फिर त्योहारों का सिलसिला शुरू हो गया है. मार्च माह में होली का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन इसके एक दिन पहले होलिका दहन मनाया जाता है. होलिका दहन को छोटी होली भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में होली के पर्व का विशेष महत्व है.

वैदिक पंचांग के अनुसार यह पर्व हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. वहीं इस साल पूजा की होली 24 मार्च को मनाई जाएगी. साथ ही रंग अगले दिन 25 मार्च को खेला जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार होलिका दहन पर करने वाले कुछ ऐसे टोटके हैं जिनसे व्यक्ति को कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. तो चलिए जानते है कि किन उपायों को करने से आपकी किस्मत बदल जाएगी…

होली पर करें चमत्कारी उपाय

नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय

यदि कोई व्यक्ति बहुत मेहनत करने के बाद भी नौकरी पाने में असफल रहता है तो ऐसे व्यक्ति को होलिका दहन के दिन जहां पर होलिका दहन किया जाता है वहां पर नारियल, पान, सुपारी आदि का भोग चढ़ाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं और आपको जल्दी ही नौकरी से जुड़ा शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है.

लक्ष्मी की विशेष पूजा

आप होलिका दहन के दिन धन की देवी माता माँ लक्ष्मी की पूजा करें. इस दिन माता की पूजा करने का विशेष महत्व है. आप सबसे पहले सुबह उठकर देवी माँ लक्ष्मी की पूजा विधिपूर्वक कीजिये. इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं साथ ही उन्हें दक्षिणा दीजिए. फिर कही असहाय लोगों की मदद अवश्य कीजिये. अगर आप ऐसा करते है, तो इससे आपकी आर्थिक मुश्किलें समाप्त हो जाएंगी. इसके साथ ही आपके घर में बरकत बनी रहेगी.

इस उपाय से होगी अच्छी उन्नति

होलिका दहन के समय 7 पान के पत्ते ले लें. इसके बाद होलिका दहन की 7 बार परिक्रमा करें और हर परिक्रमा करते समय 1 पत्ता होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. इस तरह 7 परिक्रमा के 7 पत्ते होलिका दहन में जाएंगे. ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति रहेगी और परिवार के सदस्यों की अच्छी उन्नति भी होगी.

आर्थिक तंगी को दूर करेगा ये टोटका

होलिका दहन पर एक काला कपड़ा लें जिसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और मिट्टी को डाल कर एक पोटली बना लें. इसके बाद इस पोटली को खुद के ऊपर से 7 बार उतारें और होलिका दहन की आग में डाल दें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी पुरानी से पुरानी आर्थिक समस्या दूर हो सकती है.

मनोकामना पूर्ति के लिए

अगर आपका कोई कार्य रुका हुआ हो तो आप लोग होलिका दहन के समय 7 पान के पत्ते ले लें. इसके बाद होलिका दहन की 7 बार परिक्रमा करें और हर परिक्रमा करते समय 1 पत्ता होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. इस तरह 7 परिक्रमा के 7 पत्ते होलिका दहन में जाएंगे. ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी हो सकती हैं. साथ ही जीवन में संपन्नता बनी रहेगी.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ऐसे ही खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।