Interest Hike: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, केन्‍द्रीय सरकार ने दी बड़ी सौगात

Interest Hike: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, केन्‍द्रीय सरकार ने दी बड़ी सौगात

Interest Hike: ईपीएफओ (EPFO) निवेशकों के लिए अच्छी खबर, बढ़ गया PF पर ब्याज. देश के रिटायरमेंट फंड निकाय ने शनिवार को 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर तय कर दी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो PF पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाने का फैसला किया गया है. यह ब्याज दर 8.25 प्रतिशत तय की गई है. इससे पहले के साल में यह 8.15 प्रतिशत थी. कर्मचारियों को पहले की तुलना में 0.10 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. बता दें कि पिछले 3 साल में यह सबसे ज्यादा ब्याज दर होगी.

ब्याज दरों में हुआ इतना इजाफा (Interest Hike)

मार्च 2022 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 2021-22 के लिए ब्याज दर को बीते चार दशकों के मुकाबले कम करते हुए 8.10 प्रतिशत कर दिया था. वहीं, मार्च 2023 में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ ब्याज दर 8.15 प्रतिशत कर दिया था. ईपीएफओ में फैसले लेने वाली निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने शनिवार को हुई बैठक में कर्मचारी भविष्य निधि के लिए 2023-24 में ब्याज दर 8.25 प्रतिशत करने का फैसला किया है.

सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा. सरकार के अनुमोदन के बाद, ब्याज दरों में होने जा रहे इजाफे का फायदा 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को होगा.

Interest Hike: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, केन्‍द्रीय सरकार ने दी बड़ी सौगात
Source – Social Media

बैठक में हुआ यह फैसला (Interest Hike)

शनिवार को श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में ईपीएफओ की 235वीं बोर्ड मीटिंग हुई. जिसमें ब्याज दरों को बढ़ाने पर मंजूरी दे दी गई. बता दें, बढ़ें ब्याज दरों की आधिकारिक जानकारी वित्त मंत्रालय की तरफ से अप्रवूल मिलने के बाद सार्वजनिक की जाएगी. एक बार ब्याज दरों का ऐलान हो जाए तो यह VPF डिपॉजिट्स पर भी लागू हो जाएगा. छूट प्राप्त ट्रस्ट भी अपने कर्मचारियों को 8.25 प्रतिशत ब्याज देने के बाध्य रहेंगे.

इसके तहत कर्मचारी के वेतन से मासिक आधार पर 12 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ खाते में डाला जाता है और उतना ही योगदान नियोक्ता द्वारा दिया जाता है. नियोक्ता के हिस्से में से 3.67 प्रतिशत हिस्सा ईपीएफ खाते में और बाकी का 8.33 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) में जमा किया जाता है.

पिछले कुछ सालों का ब्याज दर (Interest Hike)

2015-16 के लिए EPFO ने ब्याज दर 8.8 प्रतिशत रखा था और 2018-19 के लिए कर्मचारियों को PF पर 8.65 प्रतिशत ब्याज मिला था. वहीं, 2019-20 के लिए ब्याज दर 8.5 प्रतिशत तय किया था.