Insta, Facebook Down Meta:फेसबुक इंस्टाग्राम एक घंटे तक रहा डाउन मोबाइल ऍप्स पर बता रहा था एक्सपायर नहीं हो रहे थे फीड रिफ्रेश,

Insta, Facebook Down Meta:फेसबुक इंस्टाग्राम एक घंटे तक रहा डाउन मोबाइल ऍप्स पर बता रहा था एक्सपायर नहीं हो रहे थे फीड रिफ्रेश,फेसबुक इंस्टाग्राम एक घंटे तक डाउन रहा मोबाइल ऍप्स भी एक्सपायर पर बता रहा था. मेटा की कुछ तकनीकी परेशानी की वजह से आज इंस्टा और फेसबुक का डाटा ऑफ था. जिसकी वजह से यूज़र्स को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मेटा की कई सर्विसेज लगभग एक घंटे तक डाउन रही हैं. लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे थे. जबकि इंस्टाग्राम के भी कई फीचर्स काम नहीं कर रहे थे!

यह भी पढ़े: बिजनेसमेंन मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी बहुत जल्द राधिका मर्चेट से करने वाले है शादी

इंस्टा फेसबुक डाउन मेटा
इंस्टा फेसबुक डाउन मेटा

आपको बता दे फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक डाउन हो गया. करोड़ों सोशल मीडिया यूजर्स को लॉग-इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर अकाउंट लॉगआउट हो चुके हैं. हालांकि इसके बाद दोबारा लॉग-इन भी नहीं हो पा रहा है. दोबारा लॉग-इन करने पर ‘सोम्थिंग वांट रॉंग’ का मैसेज आ रहा है. हालांकि करीब एक घंटे तक समस्या आने के बाद फेसबुक शुरू हो गया है, लेकिन इंस्टाग्राम पर अभी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है!

यह भी पढ़े: SSC Recruitment 2024 : 4100 से ज्‍यादा सरकारी पदों पर निकलीं भर्ती, जल्‍दी करें आवेदन, यह रही पूरी जानकारी

इंस्टा फेसबुक डाउन मेटा
इंस्टा फेसबुक डाउन मेटा

जानकारी के अनुसार, भारत सहित कई देशों में सोशल मीडिया अकाउंट अचानक से बंद हो गए. यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की है. कई यूजर्स को इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन वॉट्सएप के साथ भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद यूजर्स ने एक्स का रुख किया. उन्होंने इससे संबंधित शिकायतें दर्ज कराई हैं। वहीं कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. कई यूजर्स ने इसके लिए मेटा के सर्वर को भी जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि मेटा ने न तो किसी डवलपमेंट के बारे में खबर दी थी और न ही अब तक इस तकनीकी दिक्कत के बारे में कोई बात कही है. फिलहाल यूजर्स बार-बार अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेक करके देख रहे हैं. साथ ही दोस्तों से भी पूछ रहे हैं कि कहीं उनका अकाउंट चलने तो नहीं लग गया!

यह भी पढ़े: बैतूल जिले के 8 नर्सिंग कॉलेज फर्जी अवैध रूप से चलाये जा रहे है. और छात्रो

इंस्टा फेसबुक डाउन मेटा
इंस्टा फेसबुक डाउन मेटा

आपको बता दे  तकनीकी मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने दुनियाभर में 3,00,000 से ज्यादा फेसबुक आउटेज और इंस्टाग्राम के लिए 47,000 से अधिक आउटेज की रिपोर्ट दर्ज की है. हालांकि मेटा की ओर से अब तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार, यूजर्स को रात 8:56 बजे के आसपास अचानक तकनीकी दिक्कतें आईं.कहा जा रहा है कि मेटा के सर्वर में कोई परेशानी आई है. जबकि कुछ लोगों ने सुरक्षा कारणों पर भी चिंता जताई है.और लोग सोच रहे है की ये दिक्कते कब तक ख़तम होगी और वो लोग वापिस ऍप्स को बिना किसी रूकावट के यूस कर सके!

Insta, Facebook Down Meta:फेसबुक इंस्टाग्राम एक घंटे तक रहा डाउन मोबाइल ऍप्स पर बता रहा था एक्सपायर नहीं हो रहे थे फीड रिफ्रेश,

यह भी पढ़े: CM Mohan Yadav Bio: मुख्‍यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा मोदी का परिवार, बताया अयोध्‍या से लौटने पर अपना अनुभव