happy birthday alia bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आज है 31 वॉ जन्मदिन रणवीर ने मुंबई के होटल ताज में दी पार्टी,

happy birthday alia bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का आज है 31 वॉ जन्मदिन रणवीर ने मुंबई के होटल ताज में दी पार्टी, आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 में हुआ था. एक्ट्रेस आज अपना 31 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं.आलिया भट्ट बॉलीवुड की  क्वीन कहलाती है उन्होंने अपने करियर में बहुत सी हिट फिल्मे दी हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने वाली आलिया अब तक कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए तो वो राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार भी हासिल कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ये बड़ी अदाकारा आज 15 मार्च शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं!

यह भी पढ़े: सगाई की अफवाह पर ‘तारक मेहता का उल्टा चस्मा’ कि एक्ट्रेस मुनमुन दत्त और राज अनादकट का फूटा ग़ुस्सा,

happy birthday alia bhatt
happy birthday alia bhatt

आलिया भट्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मंझी और हिट हुई अदाकाराओं में गिनी जाती हैं. आलिया भट्ट ने अपने करियर में उड़ता पंजाब, राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी तक, एक्ट्रेस बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह अपना हुनर दिखा चुकी हैं. छोटे से करियर में सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली आलिया भट्ट आज मुंबई के ताज होटल में अपना जन्मदिन मना रही हैं.

यह भी पढ़े: का नया सॉलिड फ़ोन, 50MP सेल्फी के साथ लुक बना रहे दीवाना, साथ में ₹4700 का डिस्काउंट

happy birthday alia bhatt
happy birthday alia bhatt

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया हर फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वह भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेसस में से एक हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 517 करोड़ रुपये है. आलिया के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है. उनके पास 2.5 करोड़ रुपये की रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है. उनके पास तीन ऑडी भी हैं जिनमें से दो एसयूवी हैं और दूसरी सेडान ऑडी ए6 है!

यह भी पढ़े: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ऐश्वया रॉय की शादी,मेहंदी और गोदभराई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रही है,

happy birthday alia bhatt
happy birthday alia bhatt

 

चलिए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आपको कुछ ख़ास और अहम बातें बताते है. आलिया भट्ट बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर महेश भट्ट और ब्रिटिश एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं. महेश एक गुजराती हैं,तो वहीं सोनी एक कश्मीरी पंडित और ब्रिटिश जर्मन वंश की हैं. जिसके चलते उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है. बता दें कि आलिया भट्ट ने 17 साल की उम्र में ही पढ़ाई छोड़ दी थी.

यह भी पढ़े: शख्‍स ने किया धांसू जुगाड़, बनाई बिना पैडल मारने वाली साइकिल, देखें वीडियो

happy birthday alia bhatt
happy birthday alia bhatt

एक्टिंग को लेकर बात करें, तो आलिया ने महज पांच साल की उम्र में अभिनय की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म संघर्ष(1999) में काम किया था. उसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में बतौर लीड रोल करियर की शुरुआत की!

यह भी पढ़े: रामगोपाल वर्मा ने अचानक लिया फैशला कहा पवन कल्याण के खिलाफ चुनाव लडूंगा में,