DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ सैलरी भी होगी दोगुनी

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ सैलरी भी होगी दोगुनी

Join WhatsApp group

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की किस्मत जल्द ही चमकने जा रही है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर उत्साह दिख रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी की है. बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने डीए में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है.

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्‍ते (DA) में 4 फीसदी का इजाफा किया है अब यह बढ़कर 50 फीसदी हो गया है. महंगाई भत्ता बढ़ाने से 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के खाते में डीए एरियर का पैसा जाएगा.

DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ सैलरी भी होगी दोगुनी

डीए एरियर का पैसा जल्द मिलेगा

केंद्र सरकार की ओर से जल्द ही अटका पड़ा 18 महीने का डीए एरियर जल्द ही अकाउंट में डाला जा सकता है. देशभर में चुनाव आयोग ने लोकसभा इलेक्शन का ऐलान कर दिया है. इसलिए केंद्र सरकार कर्मचारी वर्ग को लुभान के लिए डीए एरियर का पैसा जारी कर सकती है.

ऐसा हुआ तो फिर यह साल कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होगा. उच्च श्रेणियों के कर्मचारियों के अकाउंट में करीब 2 लाख 18 हजार रुपये आने तय माने जा रहे हैं, जो तगड़ी रकम है. सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक का डीए एरियर का पैसा खाते में नहीं भेजा था, जिसकी मांग बड़े स्तर पर की जा रही है. सरकार इस पर जल्द ही मुहर लगा सकती है.

पेंशनभोगियों का भत्ता 221 प्रतिशत से बढ़ाकर 230 प्रतिशत

इसके अलावा, छठे केंद्रीय वेतनमान में वेतन और पेंशन प्राप्त करने वाले सेवकों और पेंशनभोगियों का भत्ता 221 प्रतिशत से बढ़ाकर 230 प्रतिशत कर दिया गया है. पांचवें वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 412 प्रतिशत के स्थान पर 427 प्रतिशत भत्ता देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. यह 1 जुलाई 2023 से प्रभावी है.

सैलरी कम्‍पोनेंट भी बढ़ाए

डीए के 50 फीसदी तक पहुंचने के साथ कई दूसरे भत्ते और सैलरी कम्‍पोनेंट भी बढ़ाए गए हैं. इनमें हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), बच्चों का एजुकेशन अलाउंस, चाइल्‍ड केयर अलाउंस, हॉस्‍टल सब्सिडी, ट्रांसफर पर ट्रैवल अलाउंस (टीए), ग्रेच्युटी सीलिंग, ड्रेस अलाउंस, माइलेज अलाउंस और डेली अलाउंस शामिल हैं.

Source – Internet

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश/दुनिया की ताजा (Latest News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।