Fire News: बड़ी लापरवाही, कार में रसोई गैस भरते समय लगी भयानक आग, दिल दहला देने वाला वीडियो

Fire News: बड़ी लापरवाही, कार में रसोई गैस भरते समय लगी भयानक आग, दिल दहला देने वाला वीडियो

Join WhatsApp group

▪️ सतीश बौरासी

Fire News: सारणी की शोभापुर कॉलोनी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने की दुकान में कार में रसोई गैस (एलपीजी)भरते समय भयंकर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों में अफरा तफरी मच गई.

यहां देखें वीडियो… (Fire News)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ताप्ती दर्शन (@taptidarshan)

साप्ताहिक बाजार का दिन होने की वजह से आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. यह तो गनीमत रही कि आग से एक दुकान के अलावा अन्य दुकान और कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ. बताते हैं कि आग इतनी भयानक थी कि दूर से नजर आ रही थी और धुएं के गब्बर कई मीटर ऊंचाई तक दिखाई दे रहे थे.

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार हाजी हुसैन खान की साइकिल स्टोर में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कर में गैस भरी जा रही थी इस दौरान कर में आग लग गई. बताया जा रहा है की साइकिल स्टोर में पेट्रोल बेचने के अलावा एलपीजी गैस की रिफिलिंग की जाती थी और इसी वजह से आज जाने की घटना भी हुई है. आसपास के व्यापारियों का कहना है कि इस दुकान से में वर्षों से अवैध तरीके से कैसे भरने का काम चल रहा था व्यापारियों द्वारा मन भी किया गया लेकिन दुकान संचालक मनमानी कर रहा था.

घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और दमकल कर्मी पहुंच गए और आग पर काबू पाने में लग गए. लगभग 1 घंटे बाद आग पर काबू नहीं पाया गया तो नगर पालिका से दूसरी दमकल को बुलाया गया.

बताया गया कि दुकान संचालक द्वारा आग लगने के बाद गैस टंकी को नाले में फेंक दिया गया. इसी वजह से इस घटना में गैस सिलेंडर से कार में गैस भरने की पुष्टि नहीं हो सकी. लेकिन व्यापारियों का कहना है दुकान संचालक अवैध तरीके से गैस भरता था और पेट्रोल भी बेचता था. फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।