Female Coolie Durga Marriage: रेलवे स्‍टेशन पर हुई एकमात्र महिला कुली की शादी, सांसद भी हुए शामिल, बाराती बनकर पहुंचे विधायक

Female Coolie Durga Marriage: रेलवे स्‍टेशन पर हुई एकमात्र महिला कुली की शादी, सांसद भी हुए शामिल, बाराती बनकर पहुंचे विधायक

Female Coolie Durga Marriage: रेलवे स्‍टेशन पर हुई एकमात्र महिला कुली की शादी, सांसद भी हुए शामिल, बाराती बनकर पहुंचे विधायक, बैतूल जिले की पहली महिला कुली दुर्गा की शादी धूमधाम से की गई. रेलवे स्‍टेशन पर शादी की सभी रश्‍में निभाई गई. यहीं पर कम्‍यूनिटी हॉल में दोनों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष एक-दूसरे को वर माला पहनाई. ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई शादी रेलवे स्‍टेशन पर हुई हो. इस विवाह कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके भी शामिल हुए. महिला कुली दुर्गा की शादी आठनेर निवासी सुरेश भूमरकर के साथ की गई है. बुधवार रात से रेलवे स्‍टेशन परसिर में कार्यक्रम हो रहे थे. यहां पर संगीत और हल्‍दी की रश्‍में निभाई गई.

Female Coolie Durga Marriage: रेलवे स्‍टेशन पर हुई एकमात्र महिला कुली की शादी, सांसद भी हुए शामिल, बाराती बनकर पहुंचे विधायक

Female Coolie Durga Marriage: रेलवे स्‍टेशन पर हुई एकमात्र महिला कुली की शादी, सांसद भी हुए शामिल, बाराती बनकर पहुंचे विधायक

सांसद भी हुए शामिल (Female Coolie Durga Marriage)

जिले की पहली महिला कुली दुर्गा के हल्‍दी कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके भी शामिल हुए. उन्‍होंने दुर्गा को हल्‍दी लगाकर रस्‍म शुरू की. दुर्गा की शादी में रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी , आरपीएफ जवान सहित समाजसेवी शामिल हुए.

दुर्गा ने मीडिया में बताया कि उन्‍होंने दिन-रात इसी रेलवे स्‍टेशन पर यात्रियों का वजन उठाते हुए गुजारे है. इसी रेलवे स्‍टेशन पर उनकी शादी भी हुई. उनकी शादी में विधायक हेमंत खंडेलवाल सहित आरपीएफ बैतूल और आमला के अधिकारी उनके परिवार बाराती बनकर आए.

पिता के अस्‍वस्‍थ होने पर उठाई परिवार की जिम्‍मेदारी (Female Coolie Durga Marriage)

बैतूल रेलवे स्टेशन पर कुली के तौर पर काम करने वाली दुर्गा ने पिता के अस्वस्थ होने पर परिवार की जिम्मेदारी उठाई. उनके पिता भी बैतूल रेलवे स्टेशन पर कुली के तौर पर काम करते थे, उनकी तीन बेटियां थी. लेकिन वह अस्वस्थ हो गए और कुली का काम नहीं कर पाए. लगातार 2 साल तक चक्कर लगाने के बाद भी दुर्गा को कुली का बिल्ला नहीं मिला इसके बाद बैतूल में रेलवे संघ से जुड़े पदाधिकारी अशोक कटारे और वीके पालीवाल के प्रयास से दुर्गा को बिल्ला मिल गया. दुर्गा 2013 से रेलवे स्टेशन पर कुली का काम कर रही है.

माता, पिता और बड़ी बहन का भी निधन (Female Coolie Durga Marriage)

2016 में दुर्गा की माता का निधन हो गया था. फिर उनके पिता की भी मौत हो गई. इसके बाद उनकी बड़ी बहन भी बीमारी के चलते नहीं रहीं. बड़ी बहन की बेटी और एक बहन की जिम्‍मेदारी अब दुर्गा ने संभाल लीं.

Female Coolie Durga Marriage: रेलवे स्‍टेशन पर हुई एकमात्र महिला कुली की शादी, सांसद भी हुए शामिल, बाराती बनकर पहुंचे विधायक

इस शर्त पर तय हुआ रिश्‍ता

दुर्गा बैतूल रेलवे स्टेशन पर दिनभर कुली का काम करती थी. इसी दौरान उसकी दोस्ती आरपीएफ थाने में पदस्थ आरक्षक फराह खान से हुई. फराह खान हमेशा दुर्गा के जीवन को लेकर सोचती रहती थी. उन्होंने एक अन्य सिपाही से दुर्गा के रिश्ते की बात चलने के लिए कहा तो सिपाही ने आठनेर में लड़के की तलाश कर बातचीत शुरू की और रिश्ता तय हो गया. लेकिन इस रिश्ते की भी शर्त थी कि दुर्गा के पास रहने वाली उसकी बड़ी बहन की 6 साल की बेटी को भी दूल्हे को अपनाना होगा. इसको लेकर भी दूल्हे ने हां कर दी. अब आज 29 फरवरी को बैतूल रेलवे स्‍टेशन पर दुर्गा वह विवाह सूत्र में भी बंध गई. इसके पहले बुधवार रात को यात्री प्रतीक्षालय में उनकी हल्दी की रस्म पूरी हुई.

सांसद बोले-महिला सशक्तिकरण की मिसाल है दुर्गा

सांसद दुर्गादास उइके का कहना है कि ”यह सौभाग्य का विषय है कि हमारी दुर्गा बिटिया देश की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कुली के रूप में अपने समर्थ के साथ दायित्व निभा रही है और अपने परिवार के उदर पोषण के लिए यह काम कर रही है. यह महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा उदाहरण है.” वहीं, महिला कुली दुर्गा बोरकर का कहना है कि ”मेरे पिता रेलवे स्टेशन पर खुली थे और उन्होंने बोला कि अब मुझसे काम नहीं होगा. परिवार का कैसे गुजारा होगा मैंने सोचा कि मैं घर का सहारा बनूंगी. मैंने कड़ी मेहनत की और रेलवे अधिकारियों ने मुझे सहारा दिया और पिता का बिल्ला दिलवाया.”