FASTag Update: RBI के बड़े एक्‍शन के बाद वापस मिलेगी सिक्‍योरिटी मनी? ये है आसान तरीका

FASTag Update: RBI के बड़े एक्‍शन के बाद वापस मिलेगी सिक्‍योरिटी मनी? ये है आसान तरीका

FASTag Update: कार, बस, ट्रक और भारी वाहन रखने वाले मालिकों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है. अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक की फास्टैग सेवा ले रहे हैं, तो भारतीय रिजर्व बैंक के पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाए प्रतिबंधों के कारण पेटीएम फास्‍टैग (Paytm Fastag) 15 मार्च के बाद काम नहीं करेगा. इसका कारण यह है कि अभी हाल के दिनों में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई किए जाने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने फास्टैग जारी करने के लिए अधिकृत बैंकों की लिस्ट से पेटीएम को बाहर कर दिया है.

अब जिन लोगों को पेटीएम के फास्टैग (Paytm Fastag) हैं, उन्हें उसे सरेंडर करना होगा और अधिकृत बैंकों से नए टैग खरीदना होगा. पेटीएम के फास्टैग में कम से कम 150 रुपये सिक्‍योरिटी मनी के रूप में रखने होते हैं. एनएचएआई ने अपने बयान में कहा कि उपभोक्ता परेशानी से बचने के लिये पेटीएम पेमेंट बैंक का फास्टैग छोड़ अन्य 32 बैंकों में से किसी का भी फास्टैग का प्रयोग कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्‍या यह पैसा वापस मिलेगा या फिर फास्‍टैग बैलेंस बेकार हो जाएगा.

FASTag के सबसे बड़े जारीकर्ता के रूप में जाने वाले Paytm पेमेंट्स बैंक के लाखों यूजर्स हैं, जो इस RBI के एक्‍शन से प्रभावित हो सकते हैं. अगर आप भी पेटीएम फास्‍टैग यूजर हैं तो आप सिक्‍योरिटी मनी वापस पा सकते हैं. RBI के मुताबिक 29 फरवरी के बाद शेष राशि का उपयोग कर सकते हैं. पेटीएम फास्‍टैग की सिक्‍योरिटी राशि पाने के लिए पहले पेटीएम फास्‍टैग को सरेंडर करना होगा.

आप पेटीएम ऐप या फिर कस्‍टमर केयर नंबर 18001204210 पर कॉल करके सिक्‍योरिटी राशि वापस पा सकते हैं. पेटीएम ने भी अपने यूजर्स को स्‍पष्‍ट करते हुए कहा था कि 29 फरवरी के बाद भी बचे हुए पैसे का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि कोई भी नया यूजर्स फास्‍टैग अकाउंट नहीं बना पाएगा.

वापस आएगी राशि (FASTag Update)

पेटीएम फास्टैग बंद होने के बाद आपके पेटीएम वॉलेट में सिक्योरिटी मनी कंपनी डिपॉजिट कर देगी. पेटीएम मैसेज के जरिए आपको इसकी जानकारी देगा. आप इस रिफंड को वॉलेट के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इसे अपने बैंक अकाउंट में यहीं से ट्रांसफर भी कर सकते हैं. यह जानना भी बेहद जरूरी है कि यूजर्स पेटीएम फास्टैग या किसी भी दूसरे बैंक के फास्टैग एक बैंक से दूसरे बैंक में पोर्ट नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में यूजर्स को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद नए सिरे से अधिकृत बैंकों से नया फास्टैग खरीदना होगा.