Fake IAS Officer : फर्जी आईएएस ने पुलिसवाली को प्रेम जाल में फंसाया, धोखे से की शादी, खुलासा होने पर उड़ गए होश

Fake IAS Officer : फर्जी आईएएस ने पुलिसवाली को प्रेम जाल में फंसाया, धोखे से की शादी, खुलासा होने पर उड़ गए होश

Fake IAS Officer :  आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से बातचीत कर दोस्त बन जाते हैं और अगर वह दोस्ती एक लड़के और लड़की की हो तो वह धीरे-धीरे प्यार में बदल जाती है और वह लोग शादी भी कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से पहले दोस्त बने और फिर उनकी दोस्ती प्यार में तब्दील हुई. उसके बाद उन्होंने शादी कर ली. यह मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है.

फर्जी IAS ने महिला कांस्टेबल को प्रेमजाल में फसाया (Fake IAS Officer)

जानकारी के मुताबिक बरेली के सिरौली क्षेत्र में महिला सिपाही को फर्जी IAS विजय गोंडा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने प्रेमजाल में फसाया और और उससे शादी कर ली. आरोपी ने महिला का यौन शोषण भी किया शादी के बाद महिला कांस्टेबल को हकीकत का पता चलने पर उसने आरोपी के खिलाफ मदेयगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

महिला को आरोपी ने दिया शादी का झांसा (Fake IAS Officer)

बरेली निवासी महिला सिपाही रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है. महिला सिपाही ने बताया कि आरोपी से उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई. उनकी करीब 4 महीने से इंस्टाग्राम के जरिए बातचीत होती थी. इस दौरान विजय ने बताया कि उसका चयन यूपीएससी में हो गया और वह जल्द ही आईएएस अफसर बन जाएगा. इसी के चलते उसने महिला के सामने शादी की बात रख दी. महिला कांस्टेबल का कहना है कि उसके पति विजय सिंह ने इस परीक्षा पास करने के बारे में झूठ बोला कि मेंस एग्जाम पास कर चुका है और इंटरव्यू का इंतजार कर रहा है. उसने उसे समाचार पत्र की छपी खबर की कटिंग भी दिखाई, उसके बाद वह उसकी बातों में आ गई.

महिला को वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

महिला कांस्टेबल को फर्जी IAS बनने का झांसा देकर शादी कर ली. महिला ने बताया कि आरोपी एक दिन उसके कमरे में आया और बोला की इंटरव्यू क्लियर होने के बाद घर वाले शादी नहीं करवाएंगे और उसको बातों में उलझा कर उसके साथ यौन शोषण करने लगा. महिला के विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.

फरार हो गया था आरोपी

इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मामला पुलिस में दर्ज कराया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद बुधवार को उसे रामलीला खदरा मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया.