Betul News: काम बंद हड़ताल से ठप्प हुई पेयजल सप्लाई, सफाई व्यवस्था, कहां है मोदी की गारन्टी वाले वादे...

काम बंद हड़ताल से ठप्प हुई पेयजल सप्लाई, सफाई व्यवस्था, कहां है मोदी की गारन्टी वाले वादे…

Betul News (बैतूल): काम बंद हड़ताल से ठप्प हुई पेयजल सप्लाई, सफाई व्यवस्था, कहां है मोदी की गारन्टी वाले वादे… कामरेड कुन्दन राजपाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 4 मार्च से नगरपालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की तीन दिवसीय काम बंद हडताल के चलते शहर की पेयजल, सफाई व्यवस्था ठप्प है. जिसके चलते महिलाओं को पानी के लिये इधर उधर भटकना भटकना पड रहा हैं. शहर में एक दिन के अन्तराल में पेयजल की सप्लाई होती है. नगरपालिका पूरे माह का जलकर लेती है.

नगरपालिका प्रशासन ने इस समस्या से निपटने और जनता को पेयजल उपलब्ध कराने की कोई योजना नहीं बनाई. दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को काम बंद हड़ताल की नौबत क्यों आई, सरकार उनकी लम्बे समय से चली आ रही मांगो के प्रति गम्भीर क्यों नही है. कामरेड कुन्दन राजपाल ने कहा कि कहां गए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी के वादे, क्या मोदी की गारन्टी वाले वादे खोखले है, सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिये है.

Betul News : काम बंद हड़ताल से ठप्प हुई पेयजल सप्लाई, सफाई व्यवस्था, कहां है मोदी की गारन्टी वाले वादे…

जनता भाजपा के उन नेताओं, विधायकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछना चाहती है कि कब तक देश की जनता को बेवकूफ बनाओगे. जनता को अपने अधिकारों के लिये कब तक सड़को पर आन्दोलन के लिये विवश होना पड़ेगा. आखिरकार कब तक देश की जनता को गुमराह कर वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करते रहोगे, एक दिन जनता की आंखों से यह झूठ का चस्मा उतर जाएगा तब क्या होगा.

मोदी जी आपने व आपकी सरकार ने जनता के वास्तविक मुद्दों को जनता के सामने आने से रोक रखा है सिर्फ आपके झूठे गुणगान में लगा रखा है यह जनता सब जानती हैं. जनता को भटकाने की कोशिश की जा रही है, इसका भी अंत जरूर होगा.