Betul News: स्कूल को सुंदर बनाने का सपना, शिक्षक ने स्वयं  के व्यय पर करवाई मरम्मत व पुताई

स्कूल को सुंदर बनाने का सपना, शिक्षक ने स्वयं  के व्यय पर करवाई मरम्मत व पुताईबैतूल। यदि मन में कुछ कर गुजरने की प्रबल लगन व दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो बड़ा से बड़ा काम भी सरल हो जाता है बशर्त आपमें ईमानदारी, कर्मठता व समर्पण की भावना होतो कोई काम बड़ा नहीं होता है। ऐसा ही उदाहरण लगातार शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे नए-नए आयाम स्थापित करने वाले गौठाना स्कूल में कोविड के चलते विगत दो वर्षों से स्कूल में मरम्मत व पुताई नहीं हो पाई। तो स्कूल की इमारत नीरस प्रतीत होने लगी।

शिक्षक मदनलाल डढोरे ने स्कूल को सुंदर बनाने के उद्देश्य को लेकर स्वयं के व्यय पर पुताई व मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। पुताई होने पर स्कूल परिसर सुंदर लगने लगा।

स्कूल को सुंदर बनाने का सपना, शिक्षक ने स्वयं  के व्यय पर करवाई मरम्मत व पुताई

शिक्षक श्री डढोरे ने कहा कि पुताई नहीं होने से स्कूल का वातावरण पढ़ाई के लिए अनुकूल नहीं था। जिस संबंध में वरिष्ठ कार्यालय को भी अवगत कराया गया था। पंरतु कोई सुनवाई नहीं होने पर स्वयं ने ही खर्च उठा कर काम शुरू कर दिया गया।

शिक्षक की इस पहल से पालक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों, अन्य शिक्षको व स्कूली छात्र छात्राओं ने शिक्षक की इस पहल की सराहना करते हुए अन्य शिक्षको के लिए प्रेरणादाई बताया गया है। साथ ही कहा कि शिक्षक द्वारा लगातार स्कूल के वातावरण को सुंदर बनाने के लिए कार्य किया जाता है।