Cyber Crime: साइबर ठग ऐसे लूटते है लोगों से पैसे, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Cyber Crime: साइबर ठग ऐसे लूटते है लोगों से पैसे, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Cyber Crime : साइबर ठग ऐसे लूटते है लोगों से पैसे, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत, आपकी बेटी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है. चाहे तो आप उससे बात कर लो, यदि समस्या से बचना है तो एक निश्चित राशि भेज दीजिए, समस्या खत्म हो जाएगी. यह फोन सृष्टि कंप्यूटर के संचालक जितेंद्र कुमार पेसवानी को एक अज्ञात नंबर से आया तो हड़बड़ाहट में नींद से उठे.

उन्होंने कहा कि आपकी बेटी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. उससे बात भी कराई तो हूबहू बेटी की ही आवाज आ रही थी. उन्हें आश्चर्य हुआ. हालांकि जिस समय अज्ञात व्यक्ति का फोन आया तब उनकी बेटी बैतूल में ही आवास पर थी, इसलिए उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यह साइबर ठगी की नई करतूत होगी.

Cyber Crime: साइबर ठग ऐसे लूटते है लोगों से पैसे, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

Cyber Crime: साइबर ठग ऐसे लूटते है लोगों से पैसे, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
Credit – Social Media

पेसवानी ने बताया कि रात 11.20 मिनट पर उन्हें 9917205794598 व वॉट्सऐप पर 923037970605 से मैसेज आया. इसके बाद संबंधित ने मोबाइल पर फिर काल किया और बेटी का नाम लेकर बताया कि उसे क्राइम ब्रांच की ओर से एक मामले में पकड़ा गया है. उनकी बेटी इंदौर से कुछ समय पहले ही बैतूल आई थी. उन्हें समझ में आ गया कि यह फर्जीवाड़ा है.

फोन करने वालों को अपनी बातों में उलझाते हुए जागरूक और हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले पेसवानी ने अपराध के संबंध में पूछा तो बताया कि आजीवन कारावास की सजा की धमकी दी गई. हालांकि फोन करने वाले ने उनकी बेटी से बात भी कराई तो आवाज भी हूबहू मिलती-जुलती थी.

कुछ दिनों पहले ही वह इंदौर से बैतूल आई थी. इस वजह से निश्चिंत होकर वे फोन करने वालों को बातों में उलझाते रहे. जागरूक और समाजसेवी पेसवानी ने मंगलवार को एसपी से नंबर के आधार पर आए अज्ञात मोबाइल नंबरों की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।