Crime News: बैतूल में लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, बैंक कर्मी और सिक्‍योरिटी से छीने थे मोबाइल, रूपए और सामान

Crime News: बैतूल में लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, बैंक कर्मी और सिक्‍योरिटी से छीने थे मोबाइल, रूपए और सामान

Join WhatsApp group

Crime News: चार दिन पहले बैतूल बाजार थाना इलाके में हुई दो लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरों ने बाइक सवारों को लूट का शिकार बनाया था. पुलिस ने उन्हें हुलिए के आधार पर पकड़ा.

पिछले 17 मार्च को बैतूल बाजार के सीएम राइज स्कूल के गार्ड गणेश वागद्रे मिलानपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहा था. इसी बीच हाईवे के पास एक बाइक से आए तीन लोगों ने उससे मोबाइल , पर्स अंगूठी छीन ली. इस वारदात को अंजाम देने के बाद इन लुटेरों ने एक बुलेट से खेड़ला की तरफ जाकर रास्ते से गुजर रहे एक बैंक कर्मी को रोक लिया. उससे धमकाकर पर्स में रखे 4 हजार एटीएम कार्ड वगैरह लूट लिए.

दोनों मामलों में लूट का शिकार हुए लोगों ने घटना की शिकायत दूसरे दिन बैतूल बाजार पुलिस से की. जिस पर लूट की वारदात दर्ज की गई थी.

हुलिया के आधार पर पकड़ाए (Crime News)

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हुलिया के आधार पर उनकी तलाश शुरू की. पता चला कि लुटेरों में एक आंखों में सुरमा लगता है. जबकि दूसरे के बाल बड़े हुए हैं. इस आधार पर पुलिस ने जब इलाके के अपराधियों को हुलिया के आधार पर तलाश शुरू किया तो इनमें रवि और मनीष का हुलिया मैच करता पाया गया.

जिसके आधार पर पुलिस ने उनकी तलाश की और उन्हें पकड़ लिया. पुलिस ने इस मामले मनीष बार्सकर (21) निवासी टिकारी, शिवप्रसाद सिंगन वाड़ी और रवि कुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान बरामद किया है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।