Betul Samachar: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना स्थल पर किया सुंदरकांड पाठ

Betul Samachar: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना स्थल पर किया सुंदरकांड पाठबैतूल। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल शनिवार लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ.गोविंद साहू ने बताया संविदा कर्मियों ने धरना स्थल शहीद भवन पर ढोल-मंजीरे और म्यूजिक सिस्टम के माध्यम से सुंदरकांड का पाठ किया। वहीं संकट मोचन हनुमान से प्रशासन को सद्बुद्धि देते हुए अति शीघ्र मांगों को पूर्ण किए जाने की प्रार्थना की।

Also Read: Betul News: किसानों को भरपूर मात्रा में मिलेगा खाद व यूरिया

उन्होंने बताया जिले के संविदा कर्मियों को अन्य राज्यों की भांति नियमित किए जाने, न्यूनतम वेतन 90 प्रतिशत देने सहित अन्य मांगों को लेकर संघ ने अनेकों बार जनप्रतिनिधियों, शासन को ज्ञापन सौंपा, लेकिन संघ की न्यायोचित मांगों को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। इससे नाराज जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। जब तक संघ की मांगों को शासन पूर्ण नहीं करेगा, तब तक यह अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल जारी रहेगी।

उन्होंने बताया जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने से विभाग की स्वास्थ्य व्यवस्था है लड़खड़ा गई है। अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल के तीसरे दिन धरना स्थल पर लगभग 300 संविदा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

32 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत हैं

कर्मचारियों ने कहा की लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश में लगभग 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है, जो कि विगत कई वर्षों से लगातार कार्यरत हैं। कोरोना काल के दौरान भी अपनी जान हथेली पर रखकर लगातार स्वास्थ्य सेवाएं दी है, जिसमें अपने कई साथियों को भी खोया है।

उन्होंने मांग की है कि उन्हें अन्य राज्यों की तरह नियमित किया जाए, नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाए।

Also Read: Betul News: मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति ने पंडित प्रदीप मिश्रा का माना आभार