CM Shivraj In Betul: कल बैतूल आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज, कार्यक्रम हुआ तय, भू-अधिकार योजना एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे

CM Shivraj In Betul: कल बैतूल आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज, कार्यक्रम हुआ तय, भू-अधिकार योजना एवं लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे
source “social media”

CM Shivraj In Betul: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल बैतूल में कार्यक्रम तय हो गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुलिस परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे है। किन्हीं कारणों के चलते कुजबा में आयोजित स्वालंबन सेवा साधना केंद्र के भूमिपूजन के लिए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार को मुख्यमंत्री बैतूल आएंगे एवं मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के पट्टों का वितरण करेंगे। इसके साथ ही लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अपरान्ह 2.35 बजे बैतूल पहुचेेंगे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान सायं 5.45 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सांसद डीडी उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार एवं कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने पुलिस ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही कार्यक्रम की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।