CM Janaseva News: मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र चला रहे दाना-पानी अभियान, भीषण गर्मी के चलते पशु पक्षियों का बचा रहे जीवन


CM Janaseva News: (बैतूल)। गर्मी में अधिकांश जल स्त्रोत सूख जाते हैं जिससे पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी का संकट खड़ा हो जाता है। दाना-पानी नहीं मिलने से कई पशु-पक्षियों की तड़प-तड़प कर मौत तक हो जाती है। इसे देखते हुए सीएम फेलो रिसर्च एसोसिएट मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आमला ब्लॉक के मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ललित तायवाड़े एवं उनकी टीम ने पशु-पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें जनसेवा मित्र घरों के आस पास पेड़-पौधों में सकोरे लगा रहे हैं। जिसमें एक सकोरे में पानी एवं दूसरे में दाना रख रहे हैं साथ ही जनसेवा मित्र एवं उनकी टीम ने यह निश्चित किया कि वे बेजुबान पशु पक्षियों एवं जानवरों के अधिक से अधिक सकोरे एवं जल पात्र की व्यवस्था करेंगे जिससे कोई भी जल की कमी से अपने प्राण न गवाएं एवं लगाए गए सकोरों की साफ-सफाई एवं जल भरने का कार्य भी लगातार गर्मी भर करेंगे।