Bitcoin Price Today : बिटकॉइन ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 1 लाख के बन गए 3 करोड़ 60 लाख, जानें नई कीमत

Bitcoin Price Today : बिटकॉइन ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 1 लाख के बन गए 3 करोड़ 60 लाख, जानें नई कीमत

Bitcoin Price Today : बिटकॉइन ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 1 लाख के बन गए 3 करोड़ 60 लाख, जानें नई कीमत, सोमवार को बिटकॉइन ने 71,000 डॉलर के आंकड़े को पार करते हुए नए नया रिकॉर्ड बना लिया है. यदि 2015 में किसी व्‍यक्ति द्वारा सिर्फ 1 लाख रुपए इनवेस्‍ट किए गए होते तो आज उसकी कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपए से ज्‍यादा होती. 2015 में बिटकॉइन की कीमत 21500 रुपए के आस-पास है. हालांकि बिटकॉइन में निवेश को ज्‍यादा सुरक्षित नहीं माना जाता है, लेकिन रिटर्न की बात करें तो इसने लोगों को करोड़पति जरूर बनाया है.

आज एक बड़ा माइलस्टोन बना चुके बिटकॉइन को अमेरिका में स्पॉट बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) को मंजूरी मिलने के बाद से इसमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

Bitcoin Price Today : बिटकॉइन ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, 1 लाख के बन गए 3 करोड़ 60 लाख, जानें नई कीमत

एक साल में मिला 250 फीसदी रिटर्न (Bitcoin Target Price)

ईकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार Giottus Crypto Platform के सीईओ विक्रम सुब्बुराज कहते हैं कि बिटकॉइन का अगला टारगेट प्राइस 75,000 डॉलर है. लेकिन नए रिटेल निवेशक इसे 80,000 डॉलर के पार पहुंचा सकते हैं. बता दें, पिछले एक साल में बिटकॉइन की कीमतों में 250 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. वहीं बता दें कि एक माह के दौरान बिटकॉइन ने 56 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक माह पहले बिटकॉइन की कीमत 46,000 डॉलर के करीब थी, तो आज वही बिटकॉइन 71,000 डॉलर की ऊंचाई को छू गई है.

अच्‍छा रिटर्न लेकिन रिस्‍की है

क्रिप्टो मार्केट में इस तेजी के बाद, निवेशकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि इसके भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हुए दिखाई देते है. बिटकॉइन और इथेरियम की तेजी ने क्रिप्टो मार्केट में सेंटीमेंट को पॉजिटिव बना रखा है, लेकिन निवेशकों को विविधता बनाए रखने की आवश्यकता है. बिटकॉइन और इथेरियम दोनों ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, जो इन्वेस्टर्स को एक सुरक्षित और पारदर्शी प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करने में मदद करता है. यह निवेशकों को सुरक्षित और अच्छी रिटर्न्स प्रदान करने का एक स्वर्णिम अवसर प्रदान कर सकता है.

तेजी के पीछे की असली वजह

WazirX के वाइस प्रेसीडेंट राजगोपाल मेनन कहते हैं, “बिटकॉइन की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह यूएस सिक्योरिटीज और एक्सचेंज कमीशंस (SEC) का बिटकॉइन ईटीएफ को अप्रूवल देना है.” मौजूदा समय में बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.42 ट्रिलियन डॉलर है.

क्‍या तोड़ पाएगा गोल्ड का रिकॉर्ड

बिटकॉइन में निवेश करने वाले लोग अब इसे गोल्ड के मार्केट कैप से आगे देखना चाहते हैं. सोना, 14.7 ट्रिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान संपत्ति है. हालांकि, इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बिटकॉइन को 10 गुना से ज्यादा वृद्धि दिखानी होगी और करीब 720,000 डॉलर प्रति टोकन तक जाना होगा.

(डिस्क्लेमर: क्रिप्टोकरेंसी पर यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में निवेश जोखिम भरा होता है इसलिए एक्सपर्ट की राय लेकर निवेश से जुड़ा फैसला लें.)

Join WhatsApp group

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।