Betul Coolie Wedding : अनंत अंबानी की शादी से ज्यादा चर्चे में हैं बैतूल की महिला कुली की "शाही शादी", बाराती बने सांसद-विधायक

अनंत अंबानी की शादी से ज्यादा चर्चे में हैं बैतूल की “शाही शादी”, बाराती बने सांसद-विधायक

Betul Coolie Wedding: अनंत अंबानी की शादी से ज्यादा चर्चे में हैं बैतूल की महिला कुली की “शाही शादी”, बाराती बने सांसद-विधायक, अंबानी परिवार के लाडले अनंत अंबानी की शादी के चर्चे पूरी दुनिया भर में हो रहे हैं.

उनकी शादी में देश-विदेश से कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई है. इसी बीच मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की महिला कुली दुर्गा की शाही शादी चर्चा में आ गई.

इस शादी के चर्चे भी कम नहीं है. इस शादी में सांसद और विधायक भी शामिल हुए. उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

यह शादी किसी मैरिज लॉन में नहीं, बल्कि बैतूल रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुई. शादी के दौरान सभी रस्में भी रेलवे स्टेशन पर ही हुई.

Betul Coolie Wedding : अनंत अंबानी की शादी से ज्यादा चर्चे में हैं बैतूल की महिला कुली की “शाही शादी”, बाराती बने सांसद-विधायक

प्रेम कहानी भी है खास (Betul Coolie Wedding)

बैतूल रेलवे स्टेशन की एकमात्र महिला कुली दुर्गा की शादी की तरह उनकी प्रेम कहानी भी खास है. बैतूल रेलवे स्टेशन पर काम करने के दौरान उनकी पहचान आरपीएफ कांस्टेबल फराह खान से हो गई थी.

फराह खान ने दुर्गा की शादी की जिम्मेदारी संभाली और शादी की बात चलाई. जिले के आठनेर ब्लॉक सुरेश भूमरकर दुर्गा से शादी करने के लिए राजी हो गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ताप्ती दर्शन (@taptidarshan)

दुर्गा ने शादी के लिए शर्त रखी थी कि वह तभी शादी करेगी जब उसकी स्वर्गवासी बड़ी बहन की बेटी को लड़का अपनाएगा. सुरेश ने दुर्गा की बात मान ली और शादी के लिए हां कर दी.

इसके बाद धूमधाम से बैतूल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित कल्याण केंद्र में महिला कुली दुर्गा की शादी धूमधाम से संपन्न हुई.

इन्होंने संभाली व्यवस्था

शादी में रेलवे प्रशासन, आरपीएफ स्टाफ, जीआरपी स्टाफ ने सारी व्यवस्था संभाली. समाजसेवी महिलाओं ने विवाह समारोह में सहभागिता की. हल्दी की रस्म की.

सांसद दुर्गादास उईके, विधायक हेमंत खंडेलवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबल शुक्ला भी दुर्गा की शादी में शामिल हुए और नव दंपति को आशीर्वाद दिया.