Betul Train Accident: मध्य रेलवे की मुख्य लाइन के चिचंडा रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 913/6 के पास ट्रैक से उतरी मालगाड़ी

Betul Train Accident: शनिवार देर रात करीब 9:30 बजे एक मालगाड़ी के कुछ डब्बे ट्रैक से उतर गए। यह हादसा भोपाल नागपुर मध्य रेलवे की मुख्य लाइन के चिचंडा रेलवे स्टेशन के पोल नंबर 913/6 के पास हुआ।

मुलताई रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के अनुसार शनिवार को देर रात करीब 9:30 बजे नागपुर की ओर से इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के कुछ डब्बे डीरेल होने की जानकारी मिली। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल दे दी। उसके बाद मौके पर रेलवे विभाग की टीम पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया है।

मालगाड़ी के दो तीन ही डब्बे पटरी से उतरे हैं और यह मालगाड़ी लूप लाइन पर बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक मौके पर रेलवे अमला पहुंच चुका था। जल्द से जल्द पटरी से उतरे डब्बों को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा था।

मालगाड़ी अनाज (गेहूं) ले जाने का काम करती है। यह अदानी कंपनी की बताई जा रही है। यह ट्रेन पटरी से उतरी उस समय इसमें माल नहीं भरा हुआ था। यह मालगाड़ी अनाज से भरी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।