Betul Today News : संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा आमला पहुंची, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ने किया भव्य स्वागत

Betul Today News : संत शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा आमला पहुंची, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ने किया भव्य स्वागत

Betul Today News : (बैतूल)। प्रदेश सरकार सन्त शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर का निर्माण सागर जिले में लगभग 102 करोड़ रूपए की लागत से करने जा रही है। मन्दिर निर्माण और समरसता का सन्देश जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा निकाली जा रही सन्त शिरोमणि श्री रविदास जी समरसता यात्रा बुधवार को आमला पहुंची। जहां सीएम रिसर्च एसोसिएट मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने भव्य स्वागत किया।

यात्रा में सम्मिलित अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर ने इस अवसर पर बताया कि मध्यप्रदेश के सागर में संत शिरोमणि श्री रविदास जी मंदिर एवं कला संग्रहालय के निर्माण के लिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समरसता यात्राएं रवाना हुई है। आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे ने बताया कि यह यात्राएं प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होते हुए 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी, जहां संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। ब्लाक समन्वयक आमला ललित तायवाड़े ने कहा कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी राष्ट्र की धरोहर है। उन्होंने हिन्दू संस्कृति व परम्परा को आगे बढ़ाया है ।

यात्रा का उद्देश्य सभी में समरसता की भावना पैदा करना है। इस अवसर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र रूपाली वागद्रे, भावना मालवीय, राजा रावत, सुदामा यादव, अनिल इवने, प्रतीक मालवीय, सेवमन शाह उइके, विरेन्द्र पहाड़े, अर्चना नावंगे, सृष्टि विश्वकर्मा, दिव्या जैसवाल, कल्पना कोसे, प्रियंका साहू, नंदनी यादव, लोकेश सेलेकर, दिलीप सरियाम, अंकित विश्वकर्मा, रवि सोनपुरे, मिथलेश बिहारे, शुभम पाटनकर, गायत्री मालवीय, सोनम मालवीय योगिता बड़ोदे, राखी गव्हाड़े, कन्हैया अमरूते, प्रवीण साहू, अजय सिंह राजपूत, धीरज पटवारी, पूनम साकरे, मनीष राठौर आदि मौजूद थे।