Betul Today News: गाजे-बाजे के साथ हुआ माता के जवारे का विसर्जन 

Betul Today News: गाजे-बाजे के साथ हुआ माता के जवारे का विसर्जन 

Betul Today News: (बैतूल)। चैत्र नवरात्रि की नवमीं पर श्री माता मंदिर शंकर नगर में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं दूसरे दिन शाम के समय बड़ी ही धूमधाम से जवारे विसर्जन के लिए निकाले गए। महिलाओं एवं कन्याओं ने सिर पर जवारे रखकर शोभायात्रा निकाली। नौ दिनों तक मां की आराधना में लीन भक्तों ने मां का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। नौ दिनों तक श्री माता मंदिर में माथा टेकने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे।
मंदिर समिति से जुड़े दीपक साहू ने बताया नवरात्र में हर दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नवमी के दिन सुबह से ही मंदिरों के बाहर पूजन, हवन व कन्या भोज का सिलसिला शुरू हो गया था। पूरे दिन लोग भक्ति भाव में डूबे रहे। लोगों ने घरों में भी परिवार के साथ पूजा अर्चना की और हवन किया। घरों में भी कन्या भोज का आयोजन चलता रहा। नौ दिनों तक चलने वाले मां दुर्गे की उपासना का विधि विधान से समापन हो गया। अपने-अपने मनोकामना दीप के समक्ष लोग पहुंचे और सुख समृद्धि की कामना की। नौ दिनों तक उपवास रखकर माता की उपासना की।
Betul Today News: गाजे-बाजे के साथ हुआ माता के जवारे का विसर्जन