Betul Today News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 ड्रमो में भरा 10 हजार किलो महुआ

Betul Today News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 ड्रमो में भरा 10 हजार किलो महुआ

Join WhatsApp group

Betul Today News: आदर्श आचार संहिता के परिपालन के लिए पुलिस  अवैध शराब के परिवहन और बिक्री की रोकथाम हेतु  अभियान चल रही है जिसके तहत  मुलताई पुलिस द्वारा महाराष्ट्र सीमा से लगे गांव सालबर्डी और झुनकारी में कच्ची महुआ शराब के ठिकानों पर दबिस देकर लगभग 50 ड्रमो में भरा महुआ लाहन करीबन 10000 किलो. एवं शराब बनाने के अड्डो को विधिवत नष्ट किया गया, महुआ लाहन की अनुमानित कीमत करीब 2,50,000 रूपये है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक राजेश सातनकार उपनिरी बसंत अहके , उपनिरी अमित पवार, उपनिरी छत्रपाल धुर्वे, सउनि. राजेश मालवीय, आरक्षक विवेक, अरविंद हरिओम, सेवाराम और नगर रक्षक सदस्यों का योगदान रहा है ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल की (Betul Latest News) ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।