Betul Samachar : सभी महाविद्यालय में योग शिक्षक होना चाहिए

Betul Samachar : सभी महाविद्यालय में योग शिक्षक होना चाहिएबैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में मप्र शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं कार्यालय कलेक्टर के आदेश के परिपालन में युवा नीति पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला गुरूवार को संपन्न हई।कार्यशाला में डॉ.राकेश कुमार तिवारी, सहायक संचालक शिक्षक एनए प्रहलादी, आईटीआई के प्राचार्य केशव सातपूते, पॉलीटेकनिक कॉलेज के डॉ.डीएस रघुवंशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से पूजा कूरील, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, परियोजना अधिकारी हंसराज मसतकर, जिला संगठक डॉ.सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जगदीश उइके, विभिन्न महाविद्यालय के युवा, प्रोफेसर में उपस्थित रहे।

Also Read : Betul News : सरपंच पुत्री ने लगाया झूठी शिकायत करने का आरोप

प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी ने मुख्यमंत्री की मंशानुसार युवाओं से मप्र की युवा नीति बनाने के लिए उनके विचार एवं सुझाव को आमंत्रित किए। सहायक संचालक प्रहलादी ने कहा माध्यमिक शिक्षा से ही कौशल को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। केशव सातपुते ने कहा शिक्षा नीति ऐसी होना चाहिए जो रोजगार में सहायक हो।

केशव सातपुते ने कहा आईटीआई का विस्तार करने से रोजगार के अवसर बढेंगे। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि प्रत्येक महाविद्यालय में क्रीडा अधिकारी के साथ योग शिक्षक भी होना चाहिए। प्रो.जगदीश उइके कहा कि उच्चशिक्षा में 24 प्रतिशत विद्यार्थी ही पहुंच पाते हैं। युवाओं के लिए सामाजिक गतिविधि एवं ऐसी योजना होनी चाहिए जिससे सामाजिक गतिविधि एवं नेतृत्व विकास हो सके।

Also Read : Betul Samachar : भाजयुमो ने खिलता कमल के तहत युवा सम्मेलन का किया आयोजन

कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनोहर राव गावंडे ने किया और आभार प्रकट डॉ.रिषिकांत पंथी ने किया। कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ.मिनाक्षी चौबे, डॉ.चन्द्रशेखर मेश्राम, डॉ.राजेश शेषकर, अल्का पांडे, डॉ.गोपाल साहू, प्रो.मनोज घोरसे, डॉ.युगल किशोर सरले, प्रीति नावंगे, प्रो.राजकुमार चौकीकर, डॉ.राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, डॉ.उमेश डोंगरे, प्रो.संजय भटकर, प्रो.सतीष भूमरकर आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read : Betul News : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने भैंस के आगे बजाई बीन