Betul Samachar : तृतीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में वंशिका ने जीता गोल्ड मेडल

Betul Samachar : तृतीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में वंशिका ने जीता गोल्ड मेडलबैतूल। तृतीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में बैतूल निवासी वंशिका माहेश्वरी ने उत्कृष्ट शौर्य का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वंंशिका की इस उपलब्धि पर उन्हें कोच, परिजन, स्कूल स्टाफ, ईष्टमित्रों सहित शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

देश भर से 250 खिलाडिय़ों ने लिया था हिस्सा

हरिद्वार में 16, 17 एवं 18 दिसम्बर को आयोजित हुई तृतीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में बैतूल जिले से 15 खिलाडिय़ों ने कोच तथा मैनेजर के साथ हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता  250 खिलाड़ी बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र कोलकाता, ग्वालियर, उज्जैन सहित देश भर से प्रतियोगी शामिल हुए थे।

Also Read : Betul Samachar : भूमि की खरीद-फरोख्त के चक्कर में काट दी किसान की विद्युत लाइन 

Betul Samachar : तृतीय राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में वंशिका ने जीता गोल्ड मेडल

स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा

बैतूल निवासी श्रीमती तारा माहेश्वरी एवं सतीष माहेश्वरी की पौत्री एवं श्रीमती मधु माहेश्वरी-देवेंद्र माहेश्वरी की पुत्री कु. वंशिका माहेश्वरी ने तृतीय राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी स्पर्धा में अपने वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर परिवार एवं नगर का गौरव बढ़ाया है।

कु. वंशिका ने राष्ट्रीय कोच विनोद बुंदेला के मार्गदर्शन में एवं श्री हनुमान व्यायाम शाला बैतूल गंज के तत्वावधान में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वंशिका सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल की 9 वीं कक्षा की छात्रा है। आठवीं कक्षा में भी वंशिका ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। वंशिका तैराकी एवं भरतनाट्यम में भी पारंगत है।

Also Read : Betul News : मक्का खरीदी में आमला के किसानों के साथ छह लाख की धोखाधड़ी