Betul Samachar : अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने की जंगल की सैर

Betul Samachar : अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने की जंगल की सैर

बैतूल। पश्चिम वन मण्डल के वन परिक्षेत्र गवासेन अंतर्गत डीएफओ वरुण यादव के मार्गदर्शन में शुक्रवार को अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के माध्यम से शासकीय माध्यमिक विद्यालय हर्रई से लगभग 22 विद्यार्थी, गवासेन हाईस्कूल से 65 और बोढ़ माध्यमिक विद्यालय से 35 विद्यार्थी शामिल हुए और जंगल की सैर की। भ्रमण के दौरान बच्चों को पेड़ पौधों, वन्यप्राणी सरंक्षण के बारे में जानकारी दी।

वृक्ष की आयु ज्ञात करने की विधि बताई गई व पीआईपी के माध्यम से वन्यप्राणि के पगमार्क पहचानना बताया गया। वहीं बच्चों को आग से जंगल को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इसके पश्चात चित्रकला और प्रश्नोत्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं ट्राफी देकर पश्चिम वन मंडल के डीएफओ वरुण यादव द्वारा सम्मानित किया गया।

Betul Samachar : अनुभूति कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों ने की जंगल की सैर

अंत में वन और वन्यप्राणियों की सुरक्षा की शपथ ली और डीएफओ श्री यादव द्वारा बच्चों को जंगल की महत्वता और पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। नवाचार में इस वर्ष प्रो प्लैनेट पीपल की महत्ता बताते हुए बच्चों को प्रो प्लैनेट पीपल बनने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डीएफओ वरुण यादव, अनुभूति प्रेरक बीआर बोहरपी, उपवनमंडल अधिकारी गौरव कुमार मिश्र, परिक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह एवं परिक्षेत्र गवासेन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।