Betul Samachar : हवाई फायरिंग कर एक युवक को पिस्टल से धमका रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Betul Samachar : हवाई फायरिंग कर एक युवक को पिस्टल से धमका रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp group

Betul Samachar : हवाई फायरिंग कर एक युवक को पिस्टल से धमका रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, फायर कर एक युवक को धमकाने के आरोप में बैतूल गंज थाना पुलिस ने एक देशी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

घटना गुरुवार 21 मार्च की है। जिस पर फरियादी राहुल पिता संतोष कटारे (31) निवासी शांति नगर गौठाना बैतूल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अंकित दीक्षित और अन्नु गोयल द्वारा आईका भोजनालय के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी गंज में पुरानी रंजिश को लेकर मेरे साथ मारपीट की गई है। इस दौरान अंकित दीक्षित ने देशी कट्टे से हवाई फायर किया। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना गंज मे अपराध 131/24 धारा 336, 294, 323, 506, 34 IPC का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया।

Betul Samachar : हवाई फायरिंग कर एक युवक को पिस्टल से धमका रहे दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Betul News: गौवंश की तस्करी कर रहे बोलेरो कार को पुलिस ने जब्त किया 

विवेचना दौरान घटनास्थल से चला हुआ देशी पिस्टल के राउंड का खोखा जब्त किया गया। आरोपी अंकित पिता अशोक दीक्षित (28) निवासी सिविल लाईन गंज और अन्नतप्रकाश उर्फ अन्नु पिता ललित कुमार गोयल (28) साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी को गिरफ्तार कर आरोपी अंकित दीक्षित के कब्जे से एक देशी पिस्टल और 2 जिदां कारतूस जब्त किए गए।

प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में टीआई रविकान्त डेहरिया, एएसआई जीपी बिल्लौरे, किशोरीलाल सल्लाम, सुरेश शाक्य आरक्षक भारती, प्रियंका अश्वारे , अनिरूध्द, नवीन दुर्गेश, मंतराम, चन्द्रशेखर, नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।