Betul Samachar : 80 वर्षीय परीक्षार्थी को शिक्षक ने गोद में ले जाकर दिलवाई परीक्षा

Betul Samachar : 80 वर्षीय परीक्षार्थी को शिक्षक ने गोद में ले जाकर दिलवाई परीक्षा

Join WhatsApp group

Betul Samachar : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 15 वर्ष से उपर के असाक्षर व्यक्तियों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उल्लास ऐप के माध्यम से अंकित कर निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए वॉलेंटियर्स द्वारा अक्षर ज्ञान कराया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक ग्राम, वार्ड, बसाहट मे शत प्रतिशत निरक्षरों को चिहिन्त कर उन्हें मूलभूत साक्षरता के अंतर्गत सांख्यात्मक अभ्यास कराया जा रहा है. जिससे की सभी को साक्षर किया जा सके.

रविवार को नवभारत साक्षरत के अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों पर निरक्षरों के संख्यात्मक आंकलन करने के लिए परीक्षा आयोजित की गई. गौठाना स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर शिक्षक मदनलाल डढोरे द्वारा निरक्षर परीक्षार्थी 80 वर्षीय बेवा राधा बाई गावंडे से चलना नहीं होने के कारण शिक्षक द्वारा घर से कार में बैठा कर व परीक्षा केन्द्र तक गोद में उठा कर ले जाकर परीक्षा में शामिल करवाया गया.

उपस्थित परिवेक्षक मंगला साबले, जयश्री मेश्राम, मोनिमा वर्मा, नेहा उबनारे, श्‍वेता निरापुरे, तरवीर खान, वॉलेंटियर्स श्‍वेता गारवे के द्वारा शिक्षक श्री डढोरे के द्वारा बुजुर्ग महिला को परीक्षा में शामिल कराने की सराहना करते हुए समाज के लिए प्रेरणादाई बताया.