Betul Samachar: शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

Betul Samachar: शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

बैतूल। जनशिक्षा केंद्र जीन के अंतर्गत आने वाली एकीकृत  माध्यमिक शाला बिटिया में पदस्थ शिक्षक नरेशसिंह चौहान ने अपना जन्मदिन शनिवार को विद्यार्थियों के बीच मनाया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड से बचाने स्वेटर वितरित की।

उन्होंने बताया वें विगत 12वर्षो से शाला में पदस्थ है तथा इसी माह सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे। सेवानिवृत्ति के पूर्व उन्होंने अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाने और उन्हें स्वेटर वितरित करने का निर्णय लिया।

Also Read: Betul Samachar: श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने चलाया जागरूकता अभियान

Betul Samachar: शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर

उन्होंने बताया स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थी गरीब वर्ग के हैं। सभी विद्यार्थी सुबह ठंड में स्कूल आते और शिक्षकों से बाहर धूप में बैठा कर अध्यापन कार्य करवाने की विनती करते हैं।इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने जन्मदिन पर विद्यार्थियों को कड़ाके की ठंड से बचाने स्वेटर देने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर सरपंच सुनीता धुर्वे, उपसरपंच सुधाकर नावंगे, एसएमसी अध्यक्ष सुखलाल उइके, पंच मनोज बर्डे, ग्रामवासी संजू धुर्वे, सुरेश झरबडे, श्यामवती धुर्वे, अनीता धुर्वे, भागरती परते, कचरू उईके, बक्शराम ऊईके, उमेश काकोडिया, शिक्षकगण नरेश सिंह चौहान, धनराज देशमुख, अरविंद भालादरे, निर्मला सूर्यवंशी, अनीता घोड़की, जनशिक्षक ललित आजाद, सतीश गीद उपस्थित रहे।

Also Read: Betul News: राष्ट्रीय सेवा योजना ने दी निस्वार्थ भाव से सेवा