Betul Samachar : पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे और बिजली मीटर और पेट्रोल डिस्पेंसी मशीन के साथ छेड़छाड़

Betul Samachar : पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे और बिजली मीटर और पेट्रोल डिस्पेंसी मशीन के साथ छेड़छाड़

Join WhatsApp group

Betul Samachar : बैतूल। आठनेर में बैतूल रोड पर संचालित एक पेट्रोल पंप को दबंगों द्वारा नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे और बिजली मीटर और पेट्रोल डिस्पेंसी मशीन के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है इस मामले की शिकायत पेट्रोल पंप डीलर ने पुलिस अधीक्षक से की है।

आवेदिका आरती सर्वे ने बताया रात 12 बजे बाप-बेटे की जोड़ी, राहुल और महेंद्र जायसवाल ने पेट्रोल पंप पर अनाधिकृत कब्जा कर लिया। आरती सर्वे के अनुसार, पेट्रोल पंप के तीन टैंकों में करीब 22 लाख रुपये का डीजल और पेट्रोल का स्टॉक रखा हुआ है। पेट्रोल पंप पर हुए इस धावे ने पेट्रोल पंप की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है।

आवेदिका आरती सर्वे ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि अनावेदक राहुल जायसवाल और महेंद्र जायसवाल उनके पेट्रोल पंप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। जमीन विवाद को लेकर पेट्रोल पंप की सुरक्षा दांव पर है। पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे और बिजली मीटर को काटने, नाली खोदने, और पेट्रोल डिस्पेंसी मशीन के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं से सनसनी फैल गई है। पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए, आरती ने न्याय की गुहार लगाई है।

जमीन विवाद से शुरू हुई परेशानी

आरती सर्वे का कहना है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। राहुल और महेंद्र जायसवाल पर आरोप है कि वे भारत सरकार के उपक्रम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। 11 जनवरी की सुबह 10:30 से 11:30 बजे के बीच, जब आरती बालाजी पेट्रोल पंप पर काम कर रही थीं, तब राहुल ने उन्हें ऑफिस के पास बुलाया और जाति सूचक गालियां देने लगा। आरती ने कहा कि जब उन्होंने न्यायालय के आदेश का पालन करने की बात कही, तो राहुल उग्र हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा।

पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप

आरती ने बताया कि आठनेर पुलिस द्वारा अनावेदकों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अनावेदक खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।

आरती का कहना है कि अनावेदकों ने पेट्रोल पंप के सामने नाली खोद दी और पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे और बिजली मीटर को भी काट दिया। पेट्रोल पंप पर लगे ऑटोमेशन सिस्टम से छेड़छाड़ की गई, जिससे पेट्रोल डिस्पेंसी मशीन में भी खलल डाला गया है। (Betul Samachar)

पेट्रोल पंप लावारिस हालात में

पेट्रोल पंप पर टैंकों में माल होने के कारण 7 महीने से किसी की देखरेख नहीं हो रही है और पूरे शहर में खतरा बना हुआ है। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल और ऑफिस में रखे 5-6 लाख रुपये का ऑयल भी पड़ा हुआ है, लेकिन पंप लावारिस हालत में है। आरती का कहना है कि राहुल जायसवाल उन्हें धमकाता है, गाली-गलौज करता है और महिला डीलर होने के कारण उन्हें डराने की कोशिश करता है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की देखरेख नहीं हो रही है और किसी भी समय आगजनी की घटना हो सकती है, जिससे पूरे शहर को खतरा है। (Betul Samachar)

न्याय की मांग (Betul Samachar)

आरती ने एसपी से उचित दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि अनावेदकों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं ताकि पेट्रोल पंप की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस पूरे मामले ने सनसनी फैला दी है और भय का माहौल बना हुआ है। पेट्रोल पंप डीलर महिला के साथ हो रही अभद्रता और धमकियों के कारण कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। (Betul Samachar)