Betul Samachar: मिडिल स्कूल सिमोरी में विद्यार्थियों ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

Betul Samachar: मिडिल स्कूल सिमोरी में विद्यार्थियों ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

Betul Samachar(बैतूल)। 14 फरवरी मातृ-पितृ पूजन दिवस के मौके पर मिडिल स्कूल सिमोरी में अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के माता-पिता को आमंत्रित किया गया। ताप्ती आनंद क्लब व ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चौक पुरकर, चौरंग रखकर आसन तैयार किया गया। शिक्षक शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि शंख की ध्वनि के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात तिलक लगाकर, आरती उतारकर, श्रीफल व गमछे भेंट कर माता-पिता का मुंह मीठा किया गया, इसके बाद छात्रों ने माताओं व पिताओं के ताप्ती जल से पैर पखारकर उनका सम्मान किया।

Betul Samachar: मिडिल स्कूल सिमोरी में विद्यार्थियों ने मनाया मातृ-पितृ पूजन दिवस

इस अवसर पर शैलेंद्र बिहारिया ने कहा कि पत्नी पसंद से मिलती है, लेकिन माता व पिता तो पुण्य से ही मिलते है, इसलिये पसंद से मिलने वाली के लिये पुण्य से मिलने वालों को कभी भी मत ठुकराना। इस दुनिया मे माता-पिता से बढ़कर आपसे कोई प्रेम कर ही नहीं सकता, इसलिये मातृपित्र देवो भव कहा जाता है। इस अवसर पर शिक्षिका राधिका पटैया ने कहा कि माता-पिता के पैरों में ही जन्नत होती है। इस अवसर पर नंदू वरकड़े, दसन धुर्वे, पिंटू ओजोने, इन्दल बेले, संगीता पांसे, शरबती कुमरे, निर्मला कुमरे, सलिता धुर्वे उपस्थित थे, जिनका सम्मान मयूर ककोडिया, अंकित धुर्वे, शिवम बडौदे, प्रिंस धुर्वे, शैलेन्द्र वरकड़े, आदर्श धुर्वे, अर्जुन बडौदे ने पैर पखारकर सम्मान किया।