Betul Samachar : समाजसेवी राजीव खंडेलवाल ने चिचढाना शाला को लिया गोद

Betul Samachar : समाजसेवी राजीव खंडेलवाल ने चिचढाना शाला को लिया गोद

बैतूल। वरिष्ठ समाज सेवी राजीव खंडेलवाल ने जन शिक्षा केंद्र भडूस के अंतर्गत चिचढाना प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला को गोद लेकर शाला एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया है। समाज सेवी राजीव खंडेलवाल एवं उनके पुत्र योगी खंडेलावल ने जन शिक्षा केन्द्र भडूस के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत 90 छात्र छात्राओं के लिए शिक्षण सामग्री शिक्षकों को वितरित की। शासकिय उमावि भडूस के शिक्षक संजय धुर्वे ने बताया कि बैतूल के वरिष्ठ समाज सेवी राजीव खंडेलवाल एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा शाला में शिक्षण सामग्री वितरण के दौरान घोषणा की गई कि प्रतिवर्ष इस संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण करेंगें।

Also Read : Betul Samachar : 10 वीं बैतूल मैथ्स चैम्पीयनशिप प्रतियोगिता 6 एवं 8 जनवरी को 

संस्था के नाम पर करेंगे फिक्स डिपाजिट

श्री धुर्वे ने बताया कि समाजसेवी खंडेलवाल संस्था के नाम पर एक फिक्स डिपोजिट (एफडी) कर कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में जो भी छात्र प्रथम स्थान हासिल करेंगे उन्हें प्रोत्साहित कर आगे की पढाई करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगें। उन्होंने बताया कि राजीव खंडेलवाल परिवार द्वारा विगत वर्ष में भी जनशिक्षा केन्द्र भडूस की शालाओं में स्वेटरों का वितरण किया गया था।

शिक्षक संजय धुर्वे की पहल पर शुरू हुआ सेवा कार्य

उल्लेखनीय है कि इस कार्य में शास. उमावि भडूस के शिक्षक संजय धुर्वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। शाला निरीक्षण के दौरान इन ग्रामीण अंचलो की शालाओं में अध्ययनरत छात्रों की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए वे कापी, पेन, पेन्सिल, आईकार्ड, टाई-बेल्ट, जुते , मोजे, स्वेटर, स्कूल बेग का वितरण करते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षण सामग्री विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कई बार शिक्षण सामग्री के अभाव में छात्र पढाई तक छोड़ देते है।

Also Read : Betul Samachar : साहू समाज ने हितग्राहियों से मांगे आवेदन, 17 मार्च को सिलाई मशीनों का होगा वितरण

इसलिए वे परमार्थ के कार्य में सहयोग करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों से सतत सम्पर्क कर उन्हें शिक्षण सामग्री दान करने हेतु प्रेरित करते है। इस कार्य में शास.माध्य शाला चिचढाना के संस्था प्रमुख विजय कुमार तेलकर, वरिष्ठ शिक्षक रामराव सराटकर, वरिष्ठ शिक्षक वामनराव धोटे, शिक्षक महेन्द्र भारती, शिक्षक दिनेश मर्सकोले एवं एसएमसी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Also Read : Betul News : 51 प्रतिशत वोट के लिए बूथ एक्शन प्लान तैयार करें कार्यकर्ता – मुरलीधर राव