Betul Samachar : बुजुर्गों की पैदल चाल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे समाजसेवी पारख

Betul Samachar : बुजुर्गों की पैदल चाल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे समाजसेवी पारख

बैतूल। बेंगलुरु के प्रेस्टीज हैबिटेट लेक साइड में गणतंत्र दिवस पर 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों की 5 किमी पैदल चाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बैतूल के समाजसेवी सतीश पारख ने तीसरे स्थान में आकर कांस्य पदक हासिल किया है।उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग शहर के 167 वृद्ध जनों ने भाग लिया था। समाजसेवी सतीश पारख ने बताया कि प्रेस्टीज हैबिटेट लेक साइड में लगभग 4200 फ्लेट है जिसमें हर प्रांत के लोग निवास करते हैं।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 6 से 8 वर्ष आयु की शतरंज प्रतियोगिता में उनके पौत्र रिदम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रेस्टीज कंपनी के अध्यक्ष ने ट्राफी देकर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में पारख द्वारा तीसरे स्थान पर आकर निश्चित ही जिले का नाम बेंगलुरु में रोशन करने का काम किया गया है। इस सफलता के लिए पारख को इष्ट मित्रों, परिजनों ने बधाई प्रेषित करते हुए स्वस्थ दीर्घायु होने की कामना की है।