Betul Samachar: हनुमान जयंती पर श्री केसरीनंदन जन्मोत्सव का हो रहा भव्य आयोजन, भक्तिमय कार्यक्रम में श्रद्धालु ले रहे बढ़-चढ़कर भाग

Betul Samachar: हनुमान जयंती पर श्री केसरीनंदन जन्मोत्सव का हो रहा भव्य आयोजन, भक्तिमय कार्यक्रम में श्रद्धालु ले रहे बढ़-चढ़कर भाग
Betul Samachar: (बैतूल)।
  श्री केसरीनंदन हनुमान मंदिर बड़ा नीम, इटारसी रोड पर आगामी 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोतसव के उपलक्षय में मंगलवार 4 अप्रैल से अखंड हनुमान चालीसा जाप का आयोजन शुरू हो गया है। इस संबंध में श्री केसरीनंदन जन्मोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य कृष्णा वागद्रे एवं गोविंद यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर हमारी समिति द्वारा श्री केसरीनंदन जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत आज बुधवार 5 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ का आयोजन दोपहर 1 बजे से किया जाएगा तथा गुरुवार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर प्रातः 4:30 बजे से अभिषेक पूजन मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित गोस्वामी जी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद उसी दिन गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से हवन-पूजन एवं आरती का कार्यक्रम किया जाएगा।

उसी दिन आरती के कार्यक्रम के पश्चात भंडारा प्रसादी का आयोजन दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा। इसके बाद उसी दिन शाम को 4 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगा, जो रात्रि 8:30 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात महाआरती का आयोजन रात्रि 9 बजे से होगा। श्री केसरी नंदन जन्मोत्सव समिति बड़ा नीम के सभी सदस्यों ने धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं से जन्मोत्सव कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।