Betul Samachar : साहू समाज ने हितग्राहियों से मांगे आवेदन, 17 मार्च को सिलाई मशीनों का होगा वितरण

Betul Samachar :  साहू समाज ने हितग्राहियों से मांगे आवेदन, 17 मार्च को सिलाई मशीनों का होगा वितरणबैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में साहू समाज की तलाकशुदा, विधवा, दिव्यांगजन एवं निर्धन युवतियों के लिए एक ऐसी अनूठी योजना चलाई है जिसमें अगर वह अपनी मेहनत से कुछ करना चाहती है, आगे बढऩा चाहती है तो समाज के युवाओं ने इस योजना को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया है।

Also Read : Driving Licence Apply Online : अब घर बैठे सिर्फ 7 दिनों में बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के आत्मनिर्भर समाज के जिला संयोजक पवन लहरपुरे एवं सहसंयोजक प्रवीण लहरपुरे ने बताया कि साहू समाज की इस अनूठी योजना के तहत ऐसी महिलाएं जो सिलाई कढ़ाई बुनाई के क्षेत्र में मेहनत कर स्वावलंबी बनना चाहती हैं ऐसी महिलाओं को संगठन के द्वारा सिलाई एवं पीको फॉल मशीन निशुल्क दी जाएगी। इस योजना से लाभ पाने के लिए शासकीय मापदंडों का प्रयोग नहीं किया जाएगा बल्कि संगठन के पदाधिकारी महिलाओं के द्वारा आने वाले पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण करेंगे एवं संगठन के जिला पदाधिकारियों द्वारा ही उन्हें सिलाई कढ़ाई बुनाई का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा एवं सिलाई एवं पीको फॉल मशीन 17 मार्च 2023 को निशुल्क दी जाएगी।

Also Read : Betul Samachar : जिला पेंशनर एसोसिएशन की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर लिया निर्णय

युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के आत्मनिर्भर समाज योजना के जिला प्रभारी देवेंद्र चौरे ने बताया कि इस योजना के तहत समाज की तलाकशुदा, विधवा ,दिव्यांग , एवं अत्यंत ही निर्धन युवतियों को निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देने की भी योजना है जिसे आगे आने वाले समय में मूर्त रूप दिया जाएगा। साहू समाज की इस आत्मनिर्भर समाज योजना के लिए युवाओं की एक टीम इस योजना को साकार करने के लिए एक कार्य योजना बना रही है।  विदित होवे कि युवा साहू समाज संगठन की स्थापना वर्ष 2003 में की गई थी।

जिसके संस्थापक गोपाल साहू के मार्गदर्शन में सर्वप्रथम माँ कर्मा जयंती समारोह का आयोजन आमला में किया गया। इसके अलावा संगठन जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान, रक्तदान शिविर, वृद्धजन सम्मान, प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के साथ 13 युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं 3 सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन कर चुका है। इस योजना से जो महिलाएं एवं युवतियां लाभ लेना चाहती हैं वे गोपाल साहू बैतूल के पास आवेदन दे कते हैं।

Also Read : Betul Ki Khabar : सामाजिक जन कल्याण समिति का किया विस्तार, पारिवारिक मिलन समारोह के आयोजन की बनाई रूपरेखा