Betul Samachar: अवैध कॉलोनियों की सड़क की हालत बहुत ही खराब, रात में जहरीले जीव खतरा, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं

Betul Samachar: अवैध कॉलोनियों की सड़क की हालत बहुत ही खराब, रात में जहरीले जीव का खतरा, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं

Join WhatsApp group

Betul Samachar: बैतूल में कलेक्टर अवैध कॉलोनियों का निरीक्षण कर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन मुलताई में प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। हालत यह है कि इन कॉलोनियों में ना तो चलने के लिए सड़क है और ना ही नाली की सुविधा है। इसके बाद भी कॉलोनी मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

मुलताई में 80 से अधिक अवैध कॉलोनियों में यही स्थिति है। 6 महीने पहले इन अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चालू की गई थी। तत्कालीन एसडीएम तृप्ति पटेरिया ने कॉलोनी मालिकों से आवश्यक दस्तावेज मांगे थे।

6 महीने में एक भी कॉलोनी मालिक द्वारा दस्तावेज जमा नहीं कराए गए हैं। अब बारिश में इन कॉलोनी में हालात यह है कि चलना तक मुश्किल हो गया है। रात में जहरीले जीव निकाल रहे हैं जिससे लोगों में दहशत है।

मुलताई के चारों ओर बिछ गया अवैध कॉलोनी का जाल

मुलताई के चारों ओर अवैध कॉलोनी का जाल बिछ गया है। नागपुर रोड, अमरावती रोड, खेड़ली बाजार रोड, सहित मासोद रोड की ओर अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है। खेतों को खरीद का प्लाट काटे जा रहे हैं।

इन कॉलोनियों में नहीं है कोई सुविधा

इन अवैध कॉलोनी में किसी प्रकार की कोई मूलभूत सुविधा नहीं है, ना तो नाली बनाई जा रही है, ना ही सड़क, बिजली के पोल तक यहां नहीं है। लोगों को झूठे सपने दिखाकर यहां प्लांट बेचे जा रहे हैं। बाद में पूरे प्लॉट बिक जाने पर कॉलोनी मलिक हाथ खड़े कर देते हैं।

कॉलोनियों को कर रहे चिन्हित (Betul Samachar)

एसडीएम अनीता पटेल ने बताया कि अवैध कॉलोनी मालिकों से दस्तावेज तलब किए गए हैं, वही अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कराया जा रहा है।