Betul Samachar : रोजगार सहायता के लिए पहले कराना होगा पंजीयन, विश्वकर्मा बढ़ई समाज की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

Betul Samachar : रोजगार सहायता के लिए पहले कराना होगा पंजीयन, विश्वकर्मा बढ़ई समाज की बैठक में लिए गए अनेक निर्णयबैतूल। विश्वकर्मा बढ़ई समाज द्वारा समाज के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार मुहैया कराने सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यह सहायता प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवक-युवतियों को पंजीयन कराना होगा। यह पंजीयन 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक श्री विश्वकर्मा मंदिर बैतूल में कराया जा सकता है। पंजीयन के लिए आधार कार्ड साथ में लाकर समिति के पदाधिकारी बलवीर मालवी, वीरेंद्र मालवी और हर्ष मालवी से संपर्क किया जा सकता है।

विगत दिनों मंदिर में आयोजित बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। समाज के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने संबंधी विषय पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि इच्छुक युवाओं को सवारी ऑटो या लोडिंग ऑटो फाइनेंस करवा कर देंगे और इसका डाउन पेमेंट समाज समिति वहन करेगी। बेरोजगार महिलाओं के लिये ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय प्रारंभ करने आवश्यक सामग्री दी जाएगी।

इसी तरह पान ठेला, चाय-पोहा स्टाल शुरू करने और मैकेनिकों को भी आवश्यक सामग्री दी जाएगी। वहीं शिक्षित युवक-युवतियों को जॉब वर्क दिलाया जाएगा। इसके लिए पहले पंजीयन किया जाएगा। समिति ने अधिक से अधिक युवाओं से लाभ लेने का आह्वान किया है।(Betul Samachar)

आगामी दिनों में होंगे यह कार्यक्रम

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि इस साल भी विश्वकर्मा जयंती तीन दिवसीय मनाई जाएगी। इससे पूर्व 3 जनवरी मंगलवार को महिला मण्डल द्वारा सुंदरकांड का आयोजन मंदिर परिसर में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण जी के मंदिर में दोपहर 2 बजे से होगा। इसके पश्चात 15 जनवरी रविवार को महिला मण्डल द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन दोपहर 11 बजे से किया जाएगा। इसमें महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और गायन-नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महिला मंडल ने सभी महिलाओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

आगामी बैठक 8 जनवरी को होगी

बैठक में समाज समिति के विष्णुकांत मालवी बडोरा द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में समाज को 11000 रुपये की राशि भेंट की गई। समिति की आगामी बैठक 8 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 1 बजे से विश्वकर्मा मंदिर कार्यालय में रखी गई है। समाज के जिलाध्यक्ष द्वारा सभी से उपस्थित होने की अपील की गई है।(Betul Samachar)