Betul Samachar : 25 साल अध्यक्ष रहे प्रेमशंकर मालवीय ने स्वेच्छा से छोड़ा पद

Betul Samachar : 25 साल अध्यक्ष रहे प्रेमशंकर मालवीय ने स्वेच्छा से छोड़ा पदबैतूल। आज के इस दौर में जब अधिकांश लोग पद एवं कुर्सी पाने सदैव लालायित रहते है पद पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते है। ऐसे समय में हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय ने त्याग एवं नैतिकता की मिशाल पेश करते हुए जिले भर के सामाजिक बंधुओं के आग्रह को नकारते हुए स्वैच्छा से समाज का जिलाध्यक्ष पद छोड़ दिया ताकि किसी नए व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जा सके। श्री मालवीय ने समाज के जिला अध्यक्ष पद के लिए हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज युवा ईकाई के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य का नाम प्रस्तावित किया।

सभी सामाजिक बंधुओं ने इसका समर्थन किया। लेकिन मनोज आर्य ने भी अस्थाई रूप से एक साल तक जिला अध्यक्ष पद संभालने का आग्रह किया। इस अवधि में जिले भर में सदस्यता अभियान चलाकर ग्राम, नगर, ब्लॉक एवं जिला अध्यक्ष का निर्वाचन संवैधानिक तरीके से करवाने की बात कही। जिसे सभी ने स्वीकार किया।
श्री हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय ने सभी ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिले के प्रमुख समाजिक बंधुओं की आपात बैठक बुलवाई। समाज की बैठक गुरूवार दोपहर 2 बजे से रामकृष्ण बगिया में समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में शुरू हुई।

बैठक में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय ने कहा कि वे पिछले 25 साल से समाज के जिला अध्यक्ष है। इसके पूर्व 15 साल तक उनके बड़े भाई स्व. रामशंकर मालवीय (भाईजी) जिलाध्यक्ष थे। अब वे समाज में नए उर्जावान सदस्य को अध्यक्ष बनाने हेतू अपना पद छोड़ रहे है। इस दौरान सभी सामाजिक बंधुओं ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया लेकिन अपने निर्णय पर अडिग प्रेमशंकर मालवीय ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्र जायसवाल को अपना त्याग पत्र सौंप दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक पुराने नहीं हटेंगे नए नहीं आ सकते है। श्री मालवीय ने समाज को पूर्व की भांति तन-मन-धन से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। श्री मालवीय ने कहा कि नए सिरे से ग्राम, नगर, ब्लॉक और जिला समिति का गठन कर नया अध्यक्ष चुने जाने तक युवा ईकाई के जिला अध्यक्ष मनोज आर्य का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन कर श्री आर्य का फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया।

समाज के नए जिला अध्यक्ष मनोज आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे निवृत्तमान अध्यक्ष प्रेमशंकर मालवीय के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अगले एक साल के लिए पद संभाल रहे है। इस अवधि में जिले भर में सदस्यता अभियान चलाकर संवैधानिक तरीके से ग्राम, नगर, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर निर्वाचन संपन्न करवाएंगे। इसके साथ ही श्री आर्य ने आगामी समय में जिला मुख्यालय में प्रदेश स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती मनाने कम से कम 11 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह आयोजित करने, युवक- युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने एवं सामाजिक कुरूतियों को खत्म करने की बात कही।

इसके साथ ही भगवान सहस्त्रबाहु की कर्मस्थली महेश्वर में ताप्ती जल से भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा का अभिषेक करने यात्रा निकालने की बात कहीं। जिसका सभी ने समर्थन किया।
बैठक में जिले भर से आए सामाजिक बंधुओं ने अपने उद्बोधन में प्रेमशंकर मालवीय के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए नव मनोनित अध्यक्ष मनोज आर्य का अभिनंदन किया। बैठक का संचालन निर्देश मदरेले एवं आभार प्रदर्शन अरविंद मालवीय ने किया।

बैठक में समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र जायसवाल, संतोष मालवीय, महेशचंद्र आर्य, राधेश्याम मालवीय, जितेन्द्र सूर्यवंशी, महेन्द्र बॉस, संजय आंवलेकर, सुदेश माचीवार, जयप्रकाश सरोने, नवनीत मालवीय, डॉ. सुमीत मदरेले, सुरेश मालवीय, अंशुल मालवीय, महेन्द्र आर्य, नवीन बिहारिया, कृष्णकांत आर्य, सुनील राय, राजकुमार मालवीय, अरूण नरवरे, अशोक मालवीय, राहुल मालवीय, अमित जायसवाल, राजेन्द्र लव्हाटे, राधेश्याम सिन्हा, सुभाष मालवीय, नरेन्द्र आर्य, कैलाश सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी, निलेश मालवीय, खेमचंद सूर्यवंशी, ज्योतिष पटेल, नत्थू आर्य, निलेश बिहारिया, अशोक वैध, नीतेश आंवलेकर, गोलू आर्य, गायत्री, पूजेश मालवीय, जितेन्द्र मालवीय सहित जिलेभर से आए प्रमुख सामाजिक बंधु मौजूद थे।