Betul Samachar: पटवारियों को पांच महीने से नहीं मिली सैलरी, उन्‍होने कई समस्‍या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar: पटवारियों को पांच महीने से नहीं मिली सैलरी, उन्‍होने कई समस्‍या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp group

Betul Samachar: मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को रखा है। पटवारियों ने कहा कि संपूर्ण राजस्व अभियान में उनका अहम योगदान होता है, लेकिन उन्हें सबसे कम संसाधन और सुविधाएं मिलती हैं। संघ ने बुधवार को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि बीते अभियान में भी पटवारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन उनकी मांगें आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं।

पटवारियों का कहना है कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन भत्ते के लाले पड़े हैं। ज्ञापन में महिला पटवारियों की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा गया है। वर्तमान में महिला पटवारियों की संख्या एक तिहाई है, लेकिन उनके लिए आवास की कोई उचित व्यवस्था नहीं है।

Betul Samachar: पटवारियों को पांच महीने से नहीं मिली सैलरी, उन्‍होने कई समस्‍या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुख्यालय में रहने की अनिवार्यता के कारण उन्हें कार्यालयीन समय के बाद भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पटवारियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि शनिवार और रविवार को समीक्षा बैठकों का आयोजन न किया जाए और अन्य कार्यों के लिए भी उन्हें इन दिनों में न बुलाया जाए।

इसके अलावा, लंबित वेतनमान का निराकरण कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई है। पटवारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें सर्व सुविधायुक्त मोबाइल और लैपटॉप की राशि बढ़ाकर 75 हजार रुपए की जाए, ताकि वे अपने कार्य को सुगमता से कर सकें। साथ ही, नवोदित पटवारियों को 100 प्रतिशत वेतन देने की मांग की गई है।