Betul Samachar In Hindi: अपराजिता भार्गव को गवर्नर ने दी पीएचडी

Betul Samachar In Hindi: अपराजिता भार्गव को गवर्नर ने दी पीएचडी
Betul Samachar In Hindi:(बैतूल)। व्यवसायी अजय भार्गव के सुपुत्र एवं प्रिंटिंग प्रेस के संचालक आदित्य भार्गव की धर्मपत्नी श्रीमती अपराजिता भार्गव को उनके शोध उपरांत पीएचडी उपाधि प्राप्त हुई है। उन्हें यह पीएचडी इंदौर में एक गरिमायी दीक्षांत समारोह के दौरान मप्र के गवर्नर मंगु भाई पटेल के द्वारा इंदौर सांसद शंकर लालवानी, एआईसीटीई के चेयरमैन प्रो.टीजी सीतारमन, विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन की उपस्थिति में भेंट की गई।

उल्लेखनीय है कि अपराजिता को इम्लीकेशन ऑफ ओवरलेप्स एडं कॉनफ्लिट़स बिटविन कॉम्पीटिशन लॉ एडं एंटी-डंपिंग लॉ एडं रेग्युलेशन इन ज्युडिशल प्रोनाउनस्मेंट इन इंडिया: ए स्टडी विषय पर शोध उपरांत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा पीएचडी उपाधि प्रदानी की गई है। वर्तमान में आरडी पब्लिक स्कूल में लॉ विभाग में प्रोजेक्ट कॉडिनेटर के रूप में सेवांए दे रही अपारजिता ने अपना शोध कार्य शासकीय नवीन विधि विश्वविद्यालय इंदौर के डॉ.निर्मल पगारिया के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। इनकी उपलब्धि पर ईष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।