Betul Samachar : बैतूल में दूल्हा-दुल्हन ने शादी के मंडप से की मतदान की अपील

Betul Samachar : बैतूल में दूल्हा-दुल्हन ने शादी के मंडप से की मतदान की अपील

Betul Samachar (बैतूल) : जिला निर्वाचनअधिकारी, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप अक्षत जैन के मार्गदर्शन में जिले में मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. रविवार की रात्रि स्वीप प्लान के यूथ आईकॉन शैलेन्द्र बिहारिया, यूथ आइकॉन तुलिका पचौरी ने विवाह अवसर पर रात्रि 11.30 बजे निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई. उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के रामकृष्ण बगिया में समर्थ मालवीय व पायल मालवीय का विवाह समारोह हो रहा था.

इस अवसर पर दूल्हे समर्थ मालवीय ने उपस्थित जन समुदाय से माइक से मतदान की अपील की व लोगो से मतदान करने का उपहार मांगा. उन्होंने कहा कि मेरे विवाह अवसर पर सबसे अच्छा उपहार यही होगा कि आप सब इस बार मतदान अवश्य करें. दुल्हन पायल मालवीय ने कहा कि मेरे कन्यादान महोत्सव में आप सभी आए बहुत खुशी हुई, आप देश के लिये आने वाले मतदान महोत्सव में भी अवश्य शामिल हों तो मुझे दुगनी खुशी होगी. इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि मतदान भी कन्यादान तुल्य है, इसलिये अवश्य करें.

Betul Samachar : बैतूल में दूल्हा-दुल्हन ने शादी के मंडप से की मतदान की अपील

Betul Samachar : बैतूल में दूल्हा-दुल्हन ने शादी के मंडप से की मतदान की अपील

कन्यादान से एक परिवार का निर्माण होता है परंतु मतदान से राष्ट्र का निर्माण होता है. इस अवसर पर पत्रकार कृष्णकांत आर्य ने कहा कि अपने विवाह पर मतदान की अपील करना बेहद हिम्मत का काम है. यह प्रसंशनीय है. इस अवसर पर निर्देश मदरेले, दूल्हे के पिता संदीप मालवीय, माता भावना मालवीय व दुल्हन के पिता सुरेश मालवीय व माता संगीता मालवीय उपस्थित थे. (Betul Samachar)