Betul Samachar : रोजगार सृजन केंद्र से दिया जाता है रोजगार और स्वरोजगार संबंधी मार्गदर्शन : शुक्ला

Betul Samachar : रोजगार सृजन केंद्र से दिया जाता है रोजगार और स्वरोजगार संबंधी मार्गदर्शन : शुक्ला

बैतूल। शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय कैरियर अवसर मेले का आयोजन शनिवार को किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं शिक्षाविद्  प्रो. उषा द्विवेदी, विशेष अतिथि डॉ. महेंद्र मेहरा नोडल ऑफिसर स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ नर्मदापुरम संभाग, जनभागीदारी समिति के  अध्यक्ष लतेश पवार, प्राचार्य डॉ. विद्या चौधरी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. साधना डेहरिया सहायक प्राध्यापक एवं स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी माधुरी पल्ले द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया।(Betul Samachar)

कार्यक्रम में  नोडल ऑफिसर डॉ. महेंद्र मेहरा ने इस मौके पर कहा कि छात्राएँ रोजगार लेने वाली नहीं, देने वाली बनें। जनभागीदारी समिति के  अध्यक्ष लतेश पवार ने कहा कि छात्राएँ अपना अच्छा रिज्यूम बनाकर रोजगार प्राप्त कर सकती है। उन्नत कृषक एवं उद्योगपति राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि रोजगार सृजन केंद्र बैतूल की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार सम्बन्धी मार्गदर्शन दिया जाता है।

सहायक प्रबंधक फुटवियर डिजाईन इंस्टीट्यूट छिंदवाड़ा के सहायक प्रबंधक एस. जागृत द्वारा छात्राओं को फुटवियर डिजाइनिंग में केरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। नगर पालिका के पुरषोत्तम द्वारा आग लगने पर सुरक्षात्मक उपायों का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बैतूल के विनोद साहू ने कहा कि छात्राएँ अपनी रूचि के अनुरूप कौशल विकसित कर रोजगार प्राप्त कर सकती है।(Betul Samachar)

मुख्य अतिथि प्रो. उषा द्विवेदी द्वारा छात्राओं को समय का सदुपयोग करते हुए एवं सफल लोगों से प्रेरणा प्राप्त कर आगे बढ़ने की सलाह दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विद्या चौधरी ने कहा कि समय-समय पर छात्राओं के लिए इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन होते रहना चाहिए। यह शासन का सकारात्मक प्रयास है।

इस कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्य मनीष मिसर, सीता शुक्ला, बूंदो भलावी एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।केरियर मेले का समापन जिले से आए सभी अतिथियों, टीपीओ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद केरियर प्रभारी श्रीमती पल्ले ने धन्यवाद देकर किया।

  • Also Read : Pani se Chalegi bike: पानी से चल सकती है बाइक, यकीन ना हो तो वीडियो में देख लें सबूत

Betul Samachar : रोजगार सृजन केंद्र से दिया जाता है रोजगार और स्वरोजगार संबंधी मार्गदर्शन : शुक्ला

कंपनियों ने किया रोजगार के लिए चयन(Betul Samachar)

इस केरियर अवसर मेले में बैतूल और अन्य जिलों की कंपनियों ने छात्राओं को रोजगार हेतु चयनित किया। जिनमें एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस बैतूल द्वारा 35 छात्राओं का चयन किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम बैतूल द्वारा 28  छात्राओं, एयू स्माल फाइनेंस बैंक बैतूल द्वारा 26 छात्राओं और इडसपार्क इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा 48  छात्राओं का चयन किया गया।

जिला रोजगार कार्यालय बैतूल से पधारे विशेषज्ञ द्वारा रोजगार हेतु छात्राओं की काउंसलिंग की गई। इस मेले में जिले के 300 से अधिक छात्र- छात्राओं ने रोजगार हेतु पंजीयन करवाया।(Betul Samachar)