Betul Samachar : संगठित गिरोह के आरोपियों को पकड़ने पर वनरक्षक आकाश को मिली शाबाशी

Betul Samachar : संगठित गिरोह के आरोपियों को पकड़ने पर वनरक्षक आकाश को मिली शाबाशी

बैतूल। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मप्र एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम की संयुक्त टीम ने टाइगर के शिकार मामले में पांच शिकारियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय अमले के सहयोग से सूचना तंत्र विकसित कर संगठित गिरोह के सभी आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए परिक्षेत्र सारणी वनमंडल उत्तर बैतूल में पदस्थ वनरक्षक आकाश प्रधान को 26 जनवरी के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के दल द्वारा इसकी अनुशंसा की गई है।

स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा मुख्य वन संरक्षक (क्षेत्रीय) वन वृत्त बैतूल को पत्र प्रेषित में उल्लेख किया गया है कि टाइगर के शिकार मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी में परिक्षेत्र सारणी वनमंडल उत्तर बैतूल (सा.) में पदस्थ वनरक्षक आकाश प्रधान ने अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मुखबिर व सूचना तंत्र विकसित कर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश के दल को विशेष सहयोग किया। जिस कारण अल्प समय में संगठित गिरोह के सभी आरोपियों को पकड़ा गया।

पूर्व जनपद सदस्य एवं सरपंच सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स नर्मदापुरम (भोपाल ) एवं स्थानीय अमले के सहयोग से वन्यप्राणी बाघ के प्रकरण की विवेचना के दौरान विगत 17 जनवरी को जनपद पंचायत जुन्नारदेव जिला छिन्दवाडा से सरपंच को गिरफ्तार किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया था। जिसकी निशानदेही पर 22 जनवरी को 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया हैं। प्रकरण में आज दिनांक तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ज्ञात है कि विगत 12 जनवरी को ग्राम भाखरा पोस्ट थाना दमुआ तहसील जुन्नारदेव जिला छिन्दवाड़ा से एक व्यक्ति को वन्यप्राणी बाघ की खाल सहित गिरफ्तार कर प्रकरण क्रमांक 16755 / 06 दिनांक 12.01.2023 वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था। वन्यप्राणी मुख्यालय द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण की अग्रिम विवेचना हेतु स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की ईकाई नर्मदापुरम को प्रकरण हस्तांतरित किया गया। आरोपियों द्वारा अपना बयान कबूल करते हुये बताया कि वन्यप्राणी बाघ का शिकार बैतूल के जंगलो से किया गया है। उक्त प्रकरण में विवेचना जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं। जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।