Betul samachar: किसान का बेटा धीरज बना उपनिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में परेड कमांडर के तौर पर लेंगे शपथ

Betul samacha: किसान का बेटा धीरज बना उपनिरीक्षक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में परेड कमांडर के तौर पर लेंगे शपथ

Betul samachar: इरादा पक्का हो तो राह में आने वाली तमाम मुश्किलें दम तोड़ देती हैं। किसान के बेटे धीरज धाकड़ ने इसे साबित कर दिखाया है। मुलताई विकासखंड के ग्राम ताईखेड़ा के किसान परिवार का बेटा धीरज धाकड़ उपनिरीक्षक बना है।

धीरज ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है। उल्लेखनीय है कि धीरज धाकड़ केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अलवर राजस्थान से 9वे उपनिरीक्षक जीडी की कठिन परीक्षा पास कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। वे आगामी 16 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट में परेड कमांडर के तौर पर शपथ ग्रहण कर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे।

बता दें कि धाकड़ इसी विभाग में 12 नवंबर 2011 को आरक्षक में भर्ती होकर लगातार देश के लिए सेवा दे रहे हैं। साथ ही कठिन मेहनत कर अपनी विभागीय उपनिरीक्षक जीडी परीक्षा वर्ष 2021 में उत्तीर्ण कर प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिससे परिवार व गांव में खुशियों की लहर है।

उन्होंने बताया कि उनके पिता खेमचंद धाकड़ कृषि करते हैं, माता ग्रहणी है, भाई पढ़ाई के साथ जॉब की तैयारी कर रहे हैं।

धीरज को उपनिरीक्षक के पद पर चयनित होने पर कमल धाकड़, राजेंद्र धाकड़, प्रवीण बारस्कर, सोनू, सुमित धाकड़, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में तैनात कर्मी आरक्षक शिवराज वट्टी, सतीश धुर्वे, गुरदास उईके, अर्धसैनिक विचार मंच बैतूल के सभी जवानों सहित जनपद पंचायत सदस्य बैतूल लक्ष्मी शिवराज वट्टी, इष्ट मित्रों, और परिवारजनों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।