Betul Samachar: सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण, ग्रामीणों ने की सड़क बनाने की मांग

Betul Samachar: सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण, ग्रामीणों ने की सड़क बनाने की मांग

Join WhatsApp group

Betul Samachar: सड़कें विकास की पहली सीढ़ी होती हैं, लेकिन आज के दौर में शासन और प्रशासन की उदासीनता के चलते विकास के इस प्रतीक की परिभाषा अतिक्रमण और अवैध कब्जों का शिकार हो चली है। किसी भी मार्ग पर सड़क किनारे अवैध निर्माण देखे जा सकते हैं। हाल ही में हाल ही में भैंसदेही लोक निर्माण विभाग के निर्देशन में आठनेर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा आठनेर मुलताई मार्ग से पुसली पहुंच मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।

सड़क की जगह अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतिक्रमण के चलते निर्माण एजेंसी सड़क को नियम विरुद्ध तरीके से एक साइड से बना रही है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में धांधली ना की जाकर गांव के बीच से सड़क निर्माण की मांग की। सड़क की भूमि पर कब्जा हटाए जाने की मांग को लेकर पुसली के ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर पंचनामा बनाकर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग भैंसदेही को प्रेषित किया है।

पंचनामा में ग्राम पंचायत पुसली के पंचों ने तस्दीक करते हुए उल्लेख किया है कि विगत 7 मार्च को हल्का पटवारी एवं सीमांकन दल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग भैंसदेही से 27 फरवरी 2024 से सहमत होते हुए पुसली ग्राम पंचायत में रास्ता खसरा नंबर 283 जो आठनेर मुलताई मार्ग से पुसली की तरफ जाता है, पर रास्ता निर्माण किया जा रहा है। जिस पर रमेश पिता लक्ष्मण द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी।

लोक निर्माण विभाग के सीमांकन दल एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में चुनाव डालकर रास्ते की सीमा बताई गई थी। जिसमें रमेश पिता लक्ष्मण का 1 मीटर, हेमराज पिता मुंशी का 4 मीटर, दशरथ पिता रूपचंद का 3 मीटर, मंसू पिता गन्नू 7 मीटर, नंदलाल पिता दशरथ 5 मीटर, परसराम 6 मीटर, धनु पिता नानक 5 मीटर, गणेश पिता रामजी 4 मीटर मितलू पिता डोमा 4 मीटर, भागवत 5 मीटर, परसू पिता रामपत 5 मीटर रास्ता की सीमा में अधिकृत पाया गया।

Betul Samachar: सड़क निर्माण में बाधा बन रहे अतिक्रमण, ग्रामीणों ने की सड़क बनाने की मांग

निर्माण कंपनी आपत्ति कर्ता ग्रामीण पर बना रही दबाव

पुसली मार्ग निर्माण में धांधली होने पर ग्रामीण रमेश पिता लक्ष्मण द्वारा आपत्ति दर्ज की गई थी, रमेश का कहना है कि निर्माण कंपनी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। आपत्ति दर्ज करने पर उन पर विभागीय दबाव बनाया जा रहा है। शासकीय कार्य में बाधा डालने का नोटिस दिया जा रहा है। जबकि वह नियम अनुसार सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अतिक्रमण हटाकर सड़क को सीधा बनाया जाए।

निर्माण कंपनी द्वारा अतिक्रमण के कारण नियमों को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। निर्माण के दौरान एक साइट का रपटा छोड़ा जा रहा है, आधी अधूरी सड़क निर्माण के चलते भविष्य में ग्रामीणों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गौरतलब है कि सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न करने के मामले में लोक निर्माण विभाग भैसदेही ने ग्रामीण रमेश को नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी है कि पुसली पहुंच मार्ग निर्माण कार्य में आपके द्वारा बार-बार बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न न करे अन्यथा आपके विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।