Betul Samachar : सरकार को सद्बुद्धि देने धरना स्थल पर कर्मचारियों ने किया सामूहिक भजन कीर्तन

Betul Samachar : सरकार को सद्बुद्धि देने धरना स्थल पर कर्मचारियों ने किया सामूहिक भजन कीर्तन

बैतूल। अपनी 13 सूत्रीय मांगों के अब तक पूर्ण नहीं होने के चलते नाराज जिले के लैब कर्मचारी समस्त मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन हेल्थ सर्विसेज मप्र के बैनर तले जिला उद्योग कार्यालय के सामने 13 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल के 9वें दिन  शनिवार जिले के समस्त लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट और लैब अटेंडेंट ने धरनास्थल पर सामूहिक रूप से भजन कीर्तन किए और सरकार से मांगों को अतिशीघ्र पूर्ण किए जाने आग्रह किया।

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया संविदा लैब टेक्नीशियनों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अनेकों बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। इससे समस्त लैब टेक्नीशियनों में सरकार के प्रति आक्रोश है। एसोसिएशन के सचिव युवराज सोनकपुरिया ने सरकार को सद्बुद्धि देने और अति शीघ्र मांग पूरी होने की कामना को लेकर कर्मचारियों ने भजन कीर्तन किए।

जिला अध्यक्ष ने बताया 23 जनवरी को कर्मचारियों द्वारा धरना स्थल पर रक्त से जूझ रहे मरीजों के लिए रक्तदान कर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपनी राजनीतिक मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को पूर्ण किए जाने सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, इससे कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है।