Betul samachar : विद्युत विभाग के ठेकेदार ने कनेक्शन के नाम पर किसानों के साथ की धोखाधड़ी

Betul samachar : विद्युत विभाग के ठेकेदार ने कनेक्शन के नाम पर किसानों के साथ की धोखाधड़ी

बैतूल। विद्युत विभाग के ठेकेदारों द्वारा उपभोक्ताओं एवं किसानों से मनमानी करने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही मामला ग्राम धमदेही पंचायत बोरकुण्ड विकासखण्ड भीमपुर से सामने आया, अंधेर नगरी चौपट राजा…वाली कहावत यहां विद्युत विभाग पर सटीक बैठती है। ग्राम धमदेही पंचायत बोरकुण्ड में 2 लाख 85 हजार की लागत से विद्युत पोल एवं डी.पी. कार्य इसकी ताजा मिसाल है।विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा यहां बिजली कनेक्शन के नाम पर 13 किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है।

Also Read : Samsung Galaxy F04: नए साल पर सैमसंग ला रहा सबसे सस्‍ता फोन, 8 जीबी रैम, 5000mAh बैटरी के साथ कीमत 8 हजार से भी कम

2 लाख 85 हजार ठेकेदार द्वारा वसूलने के बाद भी इन किसानों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पाया है।किसानों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा किसानों से विद्युत कनेक्शन के नाम पर वसूली करने के बाद कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। वहीं विभाग में विद्युत कनेक्शन के लिए किसानों के नाम भी नहीं जोड़े गए।

अब किसानों द्वारा ऑनलाइन नाम जोड़े जाने की मांग की जा रही है। क्षेत्र के इन किसानों ने गुरुवार को एकता परिषद के अध्यक्ष मंगल सिंह वाड़िवा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर विद्युत विभाग के ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। किसानों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे मंगल सिंह वाड़िवा ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और विद्युत कर्मचारियों की मनमानी से ग्राम धमदेही पंचायत बोरकुण्ड के किसान परेशान हैं। वहीं विभागीय अधिकारी किसानों की परेशानियों से गुरेज कर रहे है।

Also Read : Betul News : जैतपुर की 17 एकड़ सरकारी जमीन पर माझी सरकार का रहेगा अधिकार, ग्राम सभा को प्रेषित किया प्रस्ताव

 विद्युत विभाग में किसानों के नाम गायब

एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में किसानों ने आरोप लगाया है कि विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा कनेक्शन के नाम पर पैसे तो लिए गए पर कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। बोरकुण्ड में विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा 2 लाख 85 हजार की लागत से विद्युत पोल एवं डी.पी. लगाया गया है, लेकिन कनेक्शन के लिए विभाग में किसानों के नाम गायब है। किसानों ने बताया कि ग्राम धमदेही पंचायत बोरकुण्ड में विद्युत विभाग के ठेकेदार द्वारा विद्युत पोल एवं डी.पी. लगाया गया है। ठेकेदार द्वारा किसानों को बिजली कनेक्शन देने का वादा किया था। लेकिन आज तक किसानों को कनेक्शन नहीं मिला है। 2 लाख 85 हजार रू नगद भुगतान करने के बावजूद किसानों का नाम विद्युत कंपनी में नहीं जोड़ा गया।

Also Read : महिंद्रा एक्सयूवी 800 को अपनी अगली कॉम्पैक्ट एसयूवी मानने के 5 कारण

 ऑनलाइन नाम जोड़ने की मांग

एकता परिषद ने किसानों की इस समस्या को देखते हुए किसानों का नाम ऑनलाईन जोड़ने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही, तहसीलदार भीमुपर, विद्युत विभाग बैतूल को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में किसान रामलाल धुर्वे, चंपाल चिचामें, मंसाराम धुर्वे, रामचरण धुर्वे, कुमान सिंग धुर्वे, शंकर चिचामे, सौकीलाल धुर्वे, केवल सिंग धुर्वे, राजेश धुर्वे, बिशु बारस्कर, विष्णु धुर्वे, रामलाल उईके शामिल है।

Also Read : Betul Samachar: वन अमले को देख बाइक और अवैध सागौन छोड़कर भागे तस्‍कर, फाॅरेस्‍ट की टीम लगातार कर रही कार्रवाई