Betul Samachar: चार दिन से लापता युवक का ताप्‍ती नदीं में मिला शव, मिलेे खून के निशान हत्‍या की आशंका, जांच में जूटी पुलिस

source “social media”

Betul Samachar: चार दिन से लापता एक ग्रामीण की लाश शनिवार को ताप्ती नदी में मिली है। झल्लार पुलिस उसे चार दिन से नदी में तलाश कर रही थी। ग्रामीण बकरी चराने गया था। जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत राता माटी के अंतर्गत आने वाला गांव गोला गोंडी के लोहार समाज का सुनील (60) चार दिन पहले हर दिन की तरह बकरी चराने ताप्ती के किनारे गया था। उसके घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिस पर झल्लार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

मौके पर मिले खून के निशान

टीआई झल्लार अनुराग प्रकाश ने बताया की ग्रामीण सुनील की तलाश में मौके पर पहुंचे पुलिस दल को मौके पर खून के धब्बे मिले है। वहां मृतक का पर्स, छाता भी पाया गया। जबकि एक स्थान पर मिले खून के निशान मिले थे। जिसकी पड़ताल करने पर पाया गया की खून के निशान मौके से ताप्ती नदी तक गए है। जिससे आशंका है की व्यक्ति की हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया गया है।

चार दिन बाद आज मिली लाश

पुलिस और एसडीआरएफ का दल पिछले चार दिन से सुनील की नदी में तलाश कर रहा था। शनिवार को मृतक सुनील की लाश मौके से लगभग आठ किमी दूर कास्या के पास नदी में झाड़ियों में फंसी पाई गई है। जिसे बाहर निकलवाकर उसे पीएम के लिए भेजा जा रहा है। जिससे साफ हो सकेगा की उसकी हत्या हुई है या वह कोई दुर्घटना का शिकार हुआ है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है।

जादू टोने के शक में हत्या का संदेह

आशंका है की मृतक सुनील की हत्या जादू टोने के शक में की गई है। बताया जा रहा है की मृतक भगत का काम करता था। इसलिए पुलिस को आशंका है की किसी ने उसकी पत्थर मार कर हत्या कर लाश नदी में फेंक दी होगी। इधर सूत्र बताते है की मृतक का बकरी चराने पर से भी कोई विवाद हो सकता है। जिसके बाद खेत मालिक से उसका विवाद हो गया होगा। जिस पर उसकी हत्या कर लाश घसीटकर नदी में फेंक दी गई होगी। पुलिस ऐसे सभी संदेहियों से पूछताछ कर रही है।